साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung अपने फ्लैगशिप नोट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. Galaxy Note 10 को Unpacked इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. ये Samsung का ग्लोबल इवेंट होगा जिसका आयोजन न्यू यॉर्क में 7 अगस्त को होगा. भारतीय यूजर्स इसकी लाइव स्ट्रीमिंग 8 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे से देख सकेंगे.
ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने Galaxy Note 10 के लॉन्च का एक डेडिकेटेड पेज तैयार कर लिया है. यानी ग्लोबल लॉन्च के तुरंत बाद ही इसे भारत के लिए भी पेश किया जा सकता है. Flipkart के पेज पर Galaxy Note 10 का टीजर वीडियो भी लगाया गया है और यहां Stay Tuned कै मैसेज है. यानी Samsung का नया फ्लैगशिप Galaxy Note 10 ग्लोबल लॉन्च के कुछ दिनों बाद फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो सकता है.
Samsung Galaxy Note सीरीज कंपनी का पॉपुलर सीरीज है और इसे प्रोडक्टिविटी को ध्यान में रख कर तैयार किया जाता है. आम तौर पर इसे पावर यूजर यूज करते हैं. इसकी खासियत इसमें दिया गया S Pen होता है जिससे प्रोडक्टिविटी से जुड़े टास्क परफॉर्म किए जा सकते हैं.
Galaxy Note 10 की कीमत क्या होगी फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन आम तौर पर Galaxy Note सीरीज की कीमत Galaxy S सीरीज से थोड़ा ज्यादा होती है. उम्मीद की जा रही है Galaxy Note 10 की कीमत 67,000 रुपये से शुरू हो सकती है. चूंकि Galaxy Note 9 भी भारत में 67,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, इसलिए ये कीमत संभावित है.
Galaxy Note 10 की लीक्ड तस्वीरें, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं. इनके मुताबिक Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus दो मॉडल होंगे. स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले के साथ अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा. साथ ही रियर पैनल पर वर्टिकल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है.
बेंचमार्क वेबसाइट Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus में Exynos 9825 चिपसेट दिया जाएगा जो 7 नैनोमीटर प्रोसेस पर बना है. टॉप वेरिएंट में 12GB रैम दिया जा सकता है और प्लस वेरिएंट में 5G का सपोर्ट मिलने की भी पूरी उम्मीद है.