scorecardresearch
 

Galaxy Note 4 के साथ कल धमाका करेगी सैमसंग

कोरियाई कंपनी सैमसंग एप्पल के आईफोन 6 को जबर्दस्त टक्कर देने के लिए कल (14 अक्टूबर) अपना शानदार फोन गैलेक्सी नोट 4 लॉन्च करने जा रही है. इसमें कई तरह के फीचर हैं और इसका प्रोसेसर भी काफी दमदार होगा.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्सी नोट 4
सैमसंग गैलेक्सी नोट 4

कोरियाई कंपनी सैमसंग एप्पल के आईफोन 6 को जबर्दस्त टक्कर देने के लिए कल (14 अक्टूबर) अपना शानदार फोन गैलेक्सी नोट 4 लॉन्च करने जा रही है. इसमें कई तरह के फीचर हैं और इसका प्रोसेसर भी काफी दमदार होगा.

Advertisement

 

 

कंपनी इसकी कीमत की घोषणा कल ही करेगी. अंदाजा है कि वह कल अपना पहला स्मार्टवॉच भी लॉन्च करेगी. यह स्मार्टवॉच बिना किसी स्मार्टफोन से जुड़े सीधे कॉल कर सकता है.

गैलेक्सी नोट 4 की खास बातें
* स्क्रीन-5.7 इंच( 1440x2560 पिक्सल) क्वॉड कोर सुपर एमोलेड डिस्पले.
* प्रोसेसर-2.7 जीएचजेड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 805 प्रोसेसर.
* रैम- 3जीबी, 32 जीबी इंटर्नल मेमरी, 64 जीबी माइक्रो एसडी.
* ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट).
* कैमरा- 16 एमपी रियर, फ्लैश के साथ, अल्ट्रा वीडियो रिकॉर्डिंग, 3.7 एमपी फ्रंट.
* मोटाई- 8.5 मिमी, 176 ग्राम वजन.
* अन्य फीचर- 4जी, एलटीई, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ, जीपीएस, ग्लोनैस.
* बैटरी- 3200 mAh.

Advertisement
Advertisement