scorecardresearch
 

सैमसंग के गैलेक्सी नोट 4 के फीचर्स लीक, बेहतरीन सेल्फी वाला कैमरा होगा

अगले महीने पेश होने वाला सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 के फीचर लीक हो गए हैं. यह स्मार्टफोन 3 सितंबर को आईएफए में लॉन्च होना है. सैममोबाइल ने इस शानदार मोबाइल के कई नए फीचरों की जानकारी पहले से दे दी है.

Advertisement
X
कंपनी ने फीचर्स लीक किए हैं लुक नहीं, यह तस्वीर नोट 3 के लॉन्च के समय की है
कंपनी ने फीचर्स लीक किए हैं लुक नहीं, यह तस्वीर नोट 3 के लॉन्च के समय की है

अगले महीने पेश होने वाला सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 के फीचर लीक हो गए हैं. यह स्मार्टफोन 3 सितंबर को आईएफए में लॉन्च होना है. सैम मोबाइल ने इस शानदार मोबाइल के कई नए फीचरों की जानकारी पहले से दे दी है.

Advertisement

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि गैलेक्सी नोट 4 में 16 एमपी का कैमरा होगा. यह कोई साधारण कैमरा नहीं होगा बल्कि सोनी IMX 240 कैमरा सेंसर से लैस होगा.

इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन होगा. यह फोन अल्ट्रा हाई डेफिनिशन वीडियो भी ले सकता है. बताया जाता है कि सैमसंग एक नए तरह का शटर बटन भी ला रहा है जिसे साइड टच का नाम दिया गया है. इसमें कई तरह के मोड होंगे जिससे यूजर्स को काफी विकल्प मिलेंगे.

सेल्फी के शौकीनों के लिए भी इसमें काफी कुछ है. इसके लिए इसमें 3.7 एमपी का एक फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा जो WQHD रिजॉल्यूशन के वीडियो ले सकता है. सेल्फी में अपने ढंग से बदलाव करने के लिए इसमें भी कई मोड हैं. इसमें वाइड ऐंगल मोड भी होगा. इसका मतलब हुआ कि इससे अधिक से अधिक लोगों की तस्वीर खींची जा सकती है. इसके अलावा इसमें एक ऐसा मोड भी होगा जो हैंड्स फ्री की आजादी तो देगा ही, यूजर्स के मुस्कुराने पर ही कैमरा को चलाएगा. इसके अलावा इसमें एक ऐसा मोड भी होगा जिसे सेल्फी अलार्म का नाम दिया गया है और जो फोन के रियर कैमरे को किसी व्यक्ति के चेहरे पर फोकस करते ही खुद ब खुद तस्वीर लेने की इजाजत देता है. इसमें तस्वीरों को संपादित करने के लिए पर्याप्त फीचर्स होंगे.

Advertisement


इसके पहले इस स्मार्टफोन के पीछे की एक तस्वीर लीक हुई थी. यह भी बताया गया था कि यह 5.7 इंच स्क्रीन वाला फोन होगा जिसमें 4जीबी का रैम होगा. इसमें फास्ट ऑटो फोकस वगैरह जैसे फीचर भी होंगे.

Advertisement
Advertisement