हम 2016 के मिड में हैं, और ज्यादातर कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. सैमसंग ने गैलेक्सी एस7 लॉन्च कर दिया है, वन प्लस ने वन प्लस 3 लॉन्च कर दिया है वहीं शाओमी का रेडमी नोट 3 को स्मार्टफोन के मार्केट में बेहतरीन रेस्पॉन्स मिल रहा है.
दुनिया की मशहूर बेंचमार्क वेबसाइट AnTuTu ने इस साल के सबसे पॉपुलर एंड्रॉयड स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है. इस लिस्टिंग के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. इसके मुताबिक 2016 में अब तक के सबसे टॉप स्मार्टफोन में नंबर-1 पर सैमंसग का 2015 का फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 5 है. इसके मुताबिक यह फैबलेट 2016 के फर्स्ट हाफ का सबसे पॉपुलर हैंडसेट है.
इतना ही नहीं इसकी लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी सैमसंग का पिछले साल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S6 और Galaxy S6 Edge है जिन्हें क्रमशः 5.7 और 3.41 फीसदी वोट्स मिले हैं.
सैमसंग का हालिया फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी Galaxy S7 इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. इसके अलावा शाओमी का बजट फैबलेट रेडमी नोट 3 पांचवे नंबर पर है जबकि Galaxy S7 Edge छठे नंबर है.
इस टॉप-10 स्मार्टफोन की लिस्ट में एक नई कंपनी आई है और वो है- LeEco. इस कंपनी का Le1s स्मार्टफोन 10वें नंबर पर है. इसके अलावा इस लिस्ट में मीजू का भी स्मार्टफोन है.