Samsung के फ्लैगशिप Note सीरीज के अगले स्मार्टफोन का सबको बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच ये खबर आई है कि Galaxy Note 8 पहले उम्मीद की जा रही तारीख से जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही ये भी खबर है कि इसकी कीमत ज्यादा होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ कोरियन कंपनी इस स्मार्टफोन को EUR 999 (लगभग 72,100 रुपये) में लॉन्च कर सकती है.
वेंचरबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यतक्ति जिसने कंपनी के लॉन्च से जुड़ी तमाम बातें साझा की उसने बताया कि Galaxy Note 8 सैमसंग का अब तक का सबसे महंगा फोन साबित होने वाला है. रिटेल में इसकी कीमत EUR 999 हो सकती है. इस स्मार्टफोन को सितंबर के बीच में लॉन्च किया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि, Galaxy Note 8 में Galaxy S8+ के 6.2 इंच डिस्प्ले के मुकाबले 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा. खबर ये भी है कि Galaxy Note 8 सैमसंग की तरफ से पहला स्मार्टफोन होगा जिसके बैकमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. हालांकि पहले खबर थी कि Galaxy C10 में पहली बार डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा.
Galaxy Note 8 में दिए जाने वाले डुअल कैमरा सेटअप की बात करें तो ये दो कैमरे 12 मेगापिक्सल के हो सकते हैं, साथ ही इनमें दोनों लेंस के लिए अगल-अलग ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन भी होगा. डुअल कैमरा सेटअप हॉरिजोनटल ओरिएंटेशन में होगा और ये फ्लैश और हार्ट रेट सेंसर के लेफ्ट में दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि फिंगरप्रिंट सेंसर बैक में ही होगा.
खबरों से मालूम हुआ है कि, Galaxy Note 8 में 6GB रैम, स्नैपड्रैगन 835 या Exynos 8895 प्रोसेसर और 3300mAh की बैटरी दी जाएगी. साथ ही रिपोर्ट्स बताते हैं कि कंपनी इस स्मार्टफोन को ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश करेगी. कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें स्प्लिट स्क्रीन मल्टीटास्किंग, फूल सेंटेंस लैंग्वेज ट्रांसलेशन, करेंसी कन्वर्जन और स्टिक नोट्स दिया जा सकता है.
रिपोर्टस के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में Galaxy S8 and S8+ की तरह DeX सपोर्ट भी दिया जाएगा. जिससे स्मार्टफोन को पूरी तरह काम में आने वाला डेस्कटॉप बनाया जा सकता है.