scorecardresearch
 

Samsung की दिवाली सेल, स्मार्टफोन्स पर उठाएं बंपर छूट का फायदा

सैमसंग ने दिवाली सेल का आयोजन किया है. सेल का आयोजन कंपनी की वेबसाइट पर किया गया है. यहां जानें डील्स और डिस्काउंट्स.

Advertisement
X
Galaxy Note 10 Plus
Galaxy Note 10 Plus

Advertisement

  • Galaxy M10s को 7,999 रुपये में खरीदें
  • सैमसंग गैलेक्सी वॉच 46mm पर उठाएं छूट का फायदा

Samsung Galaxy Note 9 और Galaxy M10s पर सैमसंग दिवाली सेल के दौरान डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये सेल कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लाइव है. इस दौरान सैमसंग कई स्मार्ट टीवी मॉडलों पर भी कैशबैक और डील्स दे रहा है. इसी तरह सेल में सैमसंग गैलेक्सी वॉच 46mm को भी स्पेशल प्राइस पर सेल किया जा रहा है. ये दिवाली सेल 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी. ऑनलाइन स्टोर पर सेल के अलावा सैमसंग ने Galaxy Note 10 और Galaxy S10 पर भी फेस्टिव डील्स की घोषणा की है, जिसका लाभ कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए लिया जा सकता है.

सैमसंग दिवाली सेल के तहत सैमसंग Galaxy M10s 8,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह Galaxy Note 9 का 128GB वेरिएंट सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर डिस्काउंट के बाद 42,999 रुपये में लिस्टेड है. इस स्मार्टफोन की बिक्री आमतौर पर 51,990 रुपये में होती है.

Advertisement

सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी करने वाले ग्राहक HDFC बैंक, Axis बैंक और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा कंपनी 10 प्रतिशत MobiKwik सुपरकैश और MakeMyTrip के जरिए ट्रैवल बुकिंग पर 25 प्रतिशत तक की छूट दे रही है. वहीं ऑनलाइन स्टोर पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा दिया जा रहा है.

दिवाली सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी वॉच 46mm को 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही सैमसंग के दावे के मुताबिक कई स्मार्ट टीवी मॉडलों पर 50 प्रतिशत तक छूट भी दी जा रही है. वहीं चुनिंदा AKG, Harman Kardon और JBL ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.  

दिवाली सेल के अलावा सैमसंग ने Galaxy Note 10 और सैमसंग Galaxy S10 सीरीज पर भी फेस्टिव डील्स की घोषणा की है. Galaxy S10 मॉडलों पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जा रहा है. साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक भी ग्राहकों को मिलेगा.

इसके अलावा Galaxy Note 10 ग्राहक SBI ऑफर के जरिए 6,000 रुपये तक के फायदे उठा सकते हैं. वहीं पुराने फोन्स के एक्चेंज में भी ग्राहक 6,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. Galaxy S10 या Galaxy Note 10 सीरीज मॉडलों को खरीदने वाले ग्राहक Galaxy Buds को 6,990 रुपये में और Galaxy Watch Active को 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

Galaxy S10 और Galaxy Note 10 पर फेस्टिव डील्स का फायदा 31 अक्टूबर तक देशभर के सैमसंग आउटलेट्स के जरिए लिया जा सकता है. वहीं Galaxy Watch Active और Galaxy Buds buds के बंडल ऑफर का फयदा सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, चुनिंदा सैमसंग आउटलेट और ऑनलाइन स्टोर्स जैसे- ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, स्नैपडील और टाटा क्लिक के जरिए लिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement