साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग का नोट सीरीज काफी पॉपुलर है. खासकर ऐसे यूजर्स जो इसे प्रोडक्टिविटी, गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिए इसे यूज करते हैं. कंपनी का मौजूदा फ्लैगशिप Galaxy Note 9 है और इस बार कंपनी ने इसमें कई चीजें खास दी हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि यह असल लाइफ में कैसा परफॉर्म करता है. कई फीचर्स से लैस इसमें दिया गया एस पेन क्या कमाल करता है. बैटरी और कैमरा डिपार्टमेंट में यह स्मार्टफोन कितना प्रभावित करता है. रिव्यू में इसी तरह के सवालों का जवाब आपको मिलेंगे.
देखने में यह डिवाइस खूबसूरत लगता है. ग्लास बॉडी है जो एल्यूमिनियम के फ्रेम पर बना है. प्रोटेक्शन के तौर गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. ग्लास की वजह से Galaxy Note 9 को होल्ड करना प्रीमियम फील देता है और ग्रिप भी अच्छी है. बेजल्स कम हैं, लेकिन यह Note 8 के मुकाबले थोड़ा भारी है. देखने में Galaxy Note 8 से ज्यादा अलद नहीं लगता, लेकिन दोनों में अंतर साफ पता चलता है इसमें दिए गए कैमरा मॉड्यूल की वजह से.
इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले काफी बड़ी है. इसमें 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है. रेज्योलुशन 2960X1440 है, जो पहले भी थी. इस क्वॉड एचडी प्लस स्क्रीन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जो पिछले साल भी दिया गया था. डिस्प्ले शानदार है और व्यूंग एंगल भी अच्छा है. वाइब्रेंट कलर्स हैं और वीडियो या गेमिंग के लिहाज से तो यह डिवाइस कमाल का है. डिस्प्ले के सेग्मेंट में इसे 10/10 दिया जा सकता है.
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने इन हाउस प्रोसेसर Exynos 9810 प्रोसेसर दिया है जो 10nm पर बना है. हालांकि अमेरिका में बिकने वाले Note 9 में कंपनी ने क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 845 दिया है. यह 6GB और 8GB रैम वेरिएंट में है और दो मेमोरी ऑप्शन भी हैं – 128GB और 512GB. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप इसे 1TB तक कर सकते हैं.
इसमें Android 8.1 Oreo बेस्ड कंपनी का अपना Experience UI दिया गया है. अब जल्द ही इसमें Android Pie का भी अपडेट मिलेगा. कंपनी का अपना कस्टम ओएस इस बार पहले से बेहतर किया गया है. कंपनी के कई ऐप्स प्री लोडेड हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ज सैमसंग का असिस्टेंट Bixby दिया गया है और यह पहले से ज्यादा बातूनी है यानी ज्यादा इंटरऐक्टिव बनाया गया है.परफॉर्मेंस के मामले में ये डिवाइस किंग है. चाहे हेवी गेमिंग हो, वीडियोज देखने हों, नेविगेशन करनी है या फिर एक साथ दर्जनों ऐप्स यूज करने हैं. इन सब में आपको कोई लैग फील नहीं होगा. एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना काफी फास्ट है. परफॉर्मेंस डिपार्टमेंट में भी हम इस स्मार्टफोन को 10/9 देते हैं.
इस स्मार्टफोन में मुख्य कैमरे के तौर पर 12 मेगापिक्सल का सुपर स्पीड डुअल पिक्सल सेंसर दिया गया है. डुअल अपर्चर भी है f/1.5, f/2.4. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन भी दिया गया है. दूसरा रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और ये जूम लेंस है इसका अपर्चर f/2.4 है और इसमें भी ऑप्टिल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है.
डुअल अपर्चर की वजह इसका कैमरा कम रौशनी में शानदार फोटॉग्रफी करता है. कह सकते हैं कि इस सेग्मेंट में हमने अब तक जितने स्मार्टफोन को टेस्ट किया है उनमें इसका कैमरा कम रौशनी में सबके मुकाबले में बेस्ट रिजल्ट देता है. कैमरे में इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दिया गया है जो सीन को ऑप्टिमाइज करता है यह पता लगाता है कि जिसे क्लिक कर रहे हैं वो क्या है. 20 अलग अलग सीन सेटिंग्स दिए गए हैं जो फोटॉग्रफी के अनुभव को बेहतर करते हैं. आप नीचे दिए गए तस्वीरों को देख कर खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि इसकी फोटोग्रफी इस सेग्मेंट में बेस्ट कही जा सकती है.
नोट सीरीज का रिव्यू करते वक्त एस पेन को नहीं छोड़ा जा सकता. इस बार कंपनी ने यलो एस पेन दिया है जो देखने में अच्छा और अलग लगता है. इस एस पेन में ब्लूटूथ भी दिया गया है और अब यह चार्ज भी होता है. हालांकि इसके लिए आपको इसे अलग चार्जर में लगाने की जरूरत नहीं है. इसे स्लॉट में डालते ही यह चार्ज होने लगता है.
एस पेन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है जिसे IP68 रेटिंग मिली है. सेंसिटिवटी लेवल 4,096 है और यह 3.1 ग्राम का है. इस स्टाइलस में इस बार कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. अब इसे रिमोट कंट्रोल की तरह यूज करके इससे सेल्फी क्लिक कर सकते हैं या फिर इसे प्रेजेंटेशन स्लाइड्स को मूव और एडिट करने के लिए यूज कर सकते हैं. हमने इसे टेस्ट किया है और यह स्टाइलस कंपनी के दावों पर खरा उतरता है. चाहे स्केच बनाना हो, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले पर लिखना हो या फिर इससे कोई नोट्स लेने हों. इन सब में ये पहले से बेहतर काम करता है. इसे यूज करने में बिल्कुल आपको पेन जैसा लगेगा, क्योंकि यह काफी स्मूद काम करता है.
Galaxy Note 9 में 4,000mA की पावरफुल बैटरी दी गई है और इसके लिए यह जरूरी था. इसमें फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. एक बार फुल चार्ज करके इसे पूरे दिन आराम से चला सकते हैं, हेवी यूज करें फिर भी इसकी बैटरी शाम तक आराम से चलेगी. अगर आप पावर यूजर नहीं हैं तो इसे एक दिन से ज्यादा चला सकते हैं. महीने भर के इस्तेमाल के आधार पर हमने जो टेस्ट में पाया है वो ये है कि यह पावर बैकअप के मामले में कंपनी के अब तक के बेहतर स्मार्टफोन में से एक है.
क्या आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?
भारत में Galaxy Note 9 की कीमत 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज के लिए 67,900 रुपये और 8GB रैम/ 512GB स्टोरेज के लिए 84,900 रुपये रखी गई है. अगर बजट इजाजत देता है तो इस सेग्मेंट में इससे बेहतर फिलहाल आपके लिए कोई दूसरा ऑप्शन है ही नहीं. यह स्मार्टफोन परफॉर्मेंस, कैमरा और बेहतर बैटरी लाइफ का मिश्रण है. हालांकि इसका डिजाइन और बेहतर या अलग किया जा सकता था, क्योंकि इस बार डिजाइन को क्रांतिकारी नहीं कह सकते हैं.
आज तक रेटिंग – 9/10