कोरियाई कंपनी सैमसंग भारत में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट एज पेश करने जा रही है. यह हैंडसेट बेहतरीन फीचर्स वाला है. फोन दाहिनी ओर से किनारा से मुड़ा हुआ है और तमाम कंट्रोल, एप्स उस मुड़े हुए हिस्से पर ही हैं.
एक वेबसाइट के मुताबिक सैमसंग अब दुनिया के कई देशों में इसे लॉन्च करने जा रही है. यह स्मार्टफोन फिलहाल जापान, अमेरिका और कोरिया में उपलब्ध है. अब कंपनी भारत सहित कुछ अन्य देशों में इसे पेश करने जा रही है. इसके तीन मॉडल हैं और भारत में SM-N915G उतारा जाएगा.
सैमसंग गैलेक्सी बड़े स्क्रीन वाला फोन है. इसकी स्क्रीन 5.6 इंच की है. यह क्वॉड हाई डेफिनिशन प्लस फोन है. यानी इसका डिस्पले जबर्दस्त है. यह 2.7 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसका रियर कैमरा बेहद शक्तिशाली यानी 16 एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा 3.7 एमपी का है.
इसका रैम 3जीबी का है और इसमें दो तरह के इंटरनल स्टोरेज का विकल्प है 32जीबी तथा 64 जीबी. अमेरिका में इसकी कीमत 945.99 डॉलर (लगभग 58,200 रुपये) है. अब देखना है कि भारत में यह कितनी कीमत में उपलब्ध होता है.