scorecardresearch
 

Samsung ने भारत में लॉन्च किया ये शानदार मिडरेंज स्मार्टफोन, जानें खूबियां

Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन Galaxy On Max को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 16,900 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 4GB रैम और सैमसंग पे मिनी सपोर्ट. ग्राहक इस स्मार्टफोन को आज से ही फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव रूप से खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy On Max
Samsung Galaxy On Max

Advertisement

Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन Galaxy On Max को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 16,900 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 4GB रैम और सैमसंग पे मिनी सपोर्ट. ग्राहक इस स्मार्टफोन को आज से ही फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव रूप से खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन हाल ही लॉन्च हुए Samsung Galaxy J7 Max से मिलता जुलता है.

इच्छुक ग्राहक Galaxy On Max को ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है और इसमें 5.7 इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek MTK P25 प्रोसेसर दिया गया है. इसके कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में f/1.7 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा है वहीं इसके फ्रंट में f/1.9 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया गया है. दोनों में ही LED फ्लैश भी दिया गया है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज 32GB का है और इसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. क्नेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, 3.5mm audio jack, और Micro-USB पोर्ट मौजूद है.

इसके खास फीचर्स की बात करें तो इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इसमें सैमसंग पे मिनी सपोर्ट दिया है. इसमें सोशल कैमरा मोड दिया गया है जिससे फोटोज को इंस्टैंट ही सोशल मीडिया पर शेयर किया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement