scorecardresearch
 

Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy On Nxt 2017 एडिशन

Samsung ने Galaxy On Nxt स्मार्टफोन का नया 64GB स्टोरेज वैरिएंट भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 16,900 रुपये है और इसे फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकता है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy On Nxt
Samsung Galaxy On Nxt

Advertisement

Samsung ने पिछले साल अक्टूबर में अपने मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy On Nxt को भारत में लॉन्च किया था. शुरुआती मॉडल में 3GB का रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया था. अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नया 64GB स्टोरेज वैरिएंट भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 16,900 रुपये है और इसे फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकता है.

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Samsung Galaxy On Nxt 2017 एडिशन नाम दिया है और इसे 32GB वैरिएंट (15,900 रुपये) की तुलना में 1000 रुपये ज्यादा में पेश किया गया है. स्मार्टफोन को ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट में इस स्मार्टफोन पर पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट पाने वाला ऑफर भी मुहैया कराया है.

इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें फुल मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ 5.5-इंच फुल-HD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 1.6GHz की स्पीड वाला ऑक्टो कोर Exynos 7870 SoC प्रोसेसर दिया गया है और ये स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.

Advertisement

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. दोनों ही कैमरे f/1.9 अपर्चर वाले हैं. साथ ही रियर में फ्लैश दिया गया है और इस कैमरे से फुल-HD वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर इसके होम बटन में ही मौजूद है. कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें GPS, Bluetooth 4.1, Wi-Fi 802.11n, Wi-Fi Direct मौजूद है.

नए स्मार्टफोन के 64GB इंटरनल स्टोरेज को कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें डुअल सिम सपोर्ट है. इसकी बैटरी 3300mAh की बैटरी है जो कंपनी के दावे के मुताबिक 21 घंटे का 3G टॉक टाइम और 15 घंटे का LTE में इंटरनेट यूसेज देता है.

Advertisement
Advertisement