scorecardresearch
 

सैमसंग ने दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गैलेक्सी ऑन7 (2016)

सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 का 2016 एडिशन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में आपको बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे.

Advertisement
X
Samsung Galaxy On7 (2016) हुआ लॉन्च
Samsung Galaxy On7 (2016) हुआ लॉन्च

Advertisement

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 का 2016 एडिशन 23 सितंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया. इसमें आपको 2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर (Snapdragon 625 SoC) और 5.5 इंच फुल एचडी टीफटी डिस्प्ले मिलेगा.

स्मार्टफोन में 3GB RAM है. वहीं, इंटर्नल मेमोरी 32GB है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन का कैमरा फीचर भी बेहतरीन है. इसमें 13MP रीयर यूनिट और 8MP फ्रंट शूटर है.

167 ग्राम के इस फोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो है. 3,300 mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग में मदद करती है. यह गोल्ड, पिंक और ब्लैक कलर में उपलब्ध है. सैमसंग की चीन की वेबसाइट पर इसका दाम 1,599 चीनी युआन है यानी यह करीब 16 हजार रुपये की कीमत में उपलब्ध है.


Advertisement
Advertisement