सैमसंग इसी हफ्ते Galaxy On8 (2018 मॉडल) का 4GB/64GB रैम वेरिएंट लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 18,000 रुपये होगी. इंडस्ट्री सोर्सेज ने बताया कि Galaxy On8 ई-कॉमर्स दिगग्ज फ्लिपकार्ट पर अगले हफ्ते से उपलब्ध होगा. इसमें 6-इंच HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा मौजूद होगा.
सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक, 'इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.' ये सैमसंग का पिछले दो महीनों में ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन है.
इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने Galaxy On6 ऑनलाइन लॉन्च किया था. ये 'इनफिनिटी डिस्प्ले' के साथ कंपनी का पहला मिड रेंज स्मार्टफोन था जिसे एक्सक्लूसिव रूप से केवल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर बेचा जा रहा है.
साथ ही आपको बता दें हाल ही में खबर मिली थी कि सैमसंग इंडिया द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy J8 और J6 स्मार्टफोन की 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स भारत में बेची जा चुकी हैं. कंपनी ने कहा कि यह रोजाना करीब 50 हजार ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. Galaxy J6 22 मई को लॉन्च किया गया था, जबकि J8 1 जुलाई को भारत में पेश किया गया था.
Galaxy J8, 18,990 रुपये और Galaxy J6 (64GB और 32GB एडिशन) क्रमश: 15,990 और 13,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)