scorecardresearch
 

सैमसंग ने लॉन्‍च किया डुअल कोर स्मार्टफोन गैलेक्सी एस डुओस-3

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने डुअल कोर से लैस एक सस्ता स्मार्टफोन गैलेक्सी एस डुओस-3 पेश कर दिया है. एंड्रॉयड 4.4.2 (किटकैट) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह फोन 3जी को सपोर्ट करता है और इसकी कीमत सिर्फ 7,999 रुपए है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S Duos 3
Samsung Galaxy S Duos 3

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने डुअल कोर से लैस एक सस्ता स्मार्टफोन गैलेक्सी एस डुओस-3 पेश कर दिया है. एंड्रॉयड 4.4.2 (किटकैट) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह फोन 3जी को सपोर्ट करता है. गैलेक्सी एस डुओस 3 की एक खासियत है कि यह 14 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.

Advertisement

खास बातें
स्क्रीन: 4 इंच, टीएफटी डिस्पले
प्रोसेसर: 1.2 जीएचजेड डुअल कोर
रैम: 512 एमबी, 4गिग्स इंटरनल स्टोरेज
कैमरा: रियर 5एमपी, एलईडी फ्लैश, फ्रंट-वीजीए
ओएस: ऐंड्रॉयड (किटकैट)
अन्य फीचर: 3जी, वाई-फाई, ब्लू टुथ, जीपीएस
बैटरी: 1500 एमएएच
कीमत: 7,999 रुपये

Advertisement
Advertisement