सैन फ्रैंसिस्को में आयोजित Unpacked 2019 इवेंट में सैमसंग ने टोटल 9 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. Galaxy S10, S10 Plus, S10 E, Galaxy Fold, Galaxy Watch Active, Galaxy Fit, Galaxy Fit e और Galaxy Bud. हमने आपको इन सब प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से बताया है और आने वाले समय में इनका हैंड्स ऑन भी करेंगे.
अब आपको Galaxy S10 5G के बारे में बताते हैं जो सबसे एडवांस्ड है. इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है और इसकी डिस्प्ले बड़ी है. जाहिर है इसमें 5G चिप भी यूज किया गया है. चूंकि अभी 5G नेटवर्क लिमिटेड है, इसलिए भारत में लॉन्च की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
लॉन्च के दौरान कंपनी Galaxy S10 5G की कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन यह महंगा जरूर होगा, फिर भी Galaxy Fold, जो की लगभग 1.50 लाख का है, उससे सस्ता ही होगा. कंपनी के मुताबिक कंपनी ने 5G के लिए अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी वेराइजन के साथ पार्टनर्शिप की है.
Galaxy S10 5G में क्वॉल्कॉम स्नपैड्रैगन 855 प्रोसेसर है इसमें Qualcomm X50 5G मोडेम दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसके जरिए पूरा टीवी शो मिनटों में डाउनलोड किया जा सकता है. हेवी ग्राफिक्स वाले गेम बिना लैग के चलेंगे और इसमें रियर टाइम 4K वीडियो कॉल का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB की रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं है.
इस फोन की बिक्री कुछ समय के बाद शुरू होगी इसे टेलीकॉम कंपनियों के जरिए बेचा जाएगा.
Galaxy S10 5G की डिस्प्ले 6.7 इंच की है और ये क्वॉड एचडी प्लस है. डिस्प्ले कर्व्ड है और ऐमोलेड है. इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. एक एक्स्ट्रा 3डी सेंसर दिया गया है. दो कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं, एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, अल्ट्रा वाइड लेंस है. इसके जरिए कंपनी ने 10X जूम दिया है.सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 10 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. दूसरा फ्रंट कैमरा 3डी डेप्थ कैमरा है.
यहां क्लिक करें और पढ़ें Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ के फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
Galaxy S10e: यहां जानें फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
यहां क्लिक करें और पढ़ें Galaxy Fold के तमाम स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
यहां क्लिक करें और पढ़ें Galaxy Watch Active, Galaxy Fit, Galaxy Fit e के बारे में
यहां क्लिक करें और पढ़ें Galaxy Bud की खासियत