सैमसंग का अगला फ्लैगशिप यानी Galaxy S10 अब जल्द ही मार्केट में होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह यह अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस बार्सिलोना में है और 20 फरवरी को ही इसे लॉन्च किया जा सकता है. इस बार कंपनी एक खास मॉडल ले कर आ सकती है, क्योंकि इस बार कंपनी अपनी 10वीं सालगिरह मना रही होगी.
Galaxy S10 में ये होंगे खास फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुकाबिक इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट्स होंगे. रेग्यूलर, प्लस और फ्लैट वर्जन. यानी इस बार कंपनी बिना कर्व्ड स्क्रीन के भी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.
पंच होल डिस्प्ले – इस स्मार्टफोन में Infinity O डिस्प्ले दी जाएगी जिसके टॉप कॉर्नर में डिस्प्ले के अंदर फ्रंट कैमरा होगा. मार्केट में सैमसंग और हुआवे ने ऐसे स्मार्टफोन्स का ऐलान कर दिया है, इसिलए इसमें कोई नई बात नहीं होगी.
Galaxy S10 में इस बार अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है. और यह भी अब नई टेक्नॉलजी नहीं है और दूसरी कंपनियां भी ऐसा कर रही हैं.
सैमसंग ने हाल ही में तीन और चार रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. हालांकि खबर है कि इसमें सिर्फ तीन रियर कैमरे होंगे. इस बार फेस अनलॉक को सिक्योर करने के लिए कुछ सेंसर्स भी यूज किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy S10 में 6.1 इंच की स्क्रीन होगी. इसका प्लस वेरिएंट 6.4 इंच स्क्रीन वाला होगा जबकि फ्लैट स्क्रीन वाला वर्जन 5.8 इंच का होगा.
Galaxy S10 के अलग अलग सटोरेज वेरिएंट्स होंगे. इनमें 128GB, 512GBहोंगे. कीमतें भी लीक हुई हैं. 128GB वर्जन की कीमत £899 (लगभग 81,503 रुपये) हो सकती है. दूसरे वेरिएंट की कीमत £899 (लगभग 99,634 रुपये) हो सकती है. यानी इस बार कीमतों के मामलों में यह आईफोन को टक्कर दे सकता है, क्योंकि ऐसा लगता है जैसे भारत में भी यह इसी कीमत पर आएगा लाख रुपये देने ही होंगे.