सैमसंग त्योहारी सीजन में बड़े ऑफर्स दे रहा है. हाल ही में कंपनी ने स्मार्टफोन्स से लेकर TV और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर बड़े डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा की थी. अब दिवाली से ठीक पहले कंपनी ने फ्लैगशिप Galaxy S10 सीरीज पर स्पेशल ऑफर की घोषणा की है. सैमसंग के Galaxy S10, S10+ और S10e स्मार्टफोन्स 23 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक ऑफर्स और डील्स के साख उपलब्ध रहेंगे.
सैमसंग ने जानकारी दी है कि Galaxy S10e 18,790 रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध होगा. इसमें 8,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 6,000 रुपये तक बंडल बेनिफिट्स के साथ SBI कार्ड होल्डर्स के लिए 10 प्रतिशत का कैशबैक शामिल है. फेस्टिव सीजन में Galaxy S10e को 47,900 रुपये में सेल किया जा रहा है.
आपको ध्यान रहे कि यहां बताए गए ऑफर्स केवल गैलेक्सी S10 सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे, जिन्हें भारत के सैमसंग आउटलेट्स और बेंगलुरू के सैमसंग ओपेरा हाउस से खरीदा जाएगा. Galaxy S10 ऑफर्स ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होंगे.
सैमसंग Galaxy S10 और S10+ खरीदने वाले ग्राहकों को क्रमश: 5,000 रुपये और 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही गैलेक्सी एस10 और एस10प्लस के साथ ग्राहकों को SBI कार्ड पर 10 प्रतिशत कैशबैक और 6,000 रुपये तक के बेनिफिट्स भी मिलेंगे. यानी कुलमिलाकर ग्राहक Galaxy S10 और S10+ पर क्रमश: 17,000 रुपये और 16,000 रुपये तक की छूट का लाभ ले पाएंगे.
Galaxy S10, S10+ और S10e को इस साल की शुरुआत में पंच होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था. S10e किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, इसमें Exynos 9820 प्रोसेसर मिलता है. वहीं S10 और S10+ कर्व्ड डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दी गई है. Galaxy S10 और S10+ की मौजूदा कीमत क्रमश: 61,900 रुपये और 69,900 रुपये है.