सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 FE 2022 चुपके से लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को साउथ कोरिया में लॉन्च किया है. नया स्मार्टफोन SM-G781NK22 या SM-G781NK मॉडल नंबर के साथ आता है, जो साल 2020 में लॉन्च हुए ग्लोबल वेरिएंट वाला ही है. हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले डिवाइस के मुकाबले कम कीमत पर लॉन्च किया है.
Galaxy S20 FE 2022 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली स्क्रीन, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4500mAh की बैटरी दी गई है. इसमें Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर लगा है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
सैमसंग ने इस फोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत KRW 699,600 (लगभग 43,600 रुपये) है. बता दें कि कंपनी ने साल 2020 में Samsung Galaxy S20 FE को KRW 899,800 (लगभग 12,400 रुपये) में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट क्लाउट वॉइट, क्लाउड लैवेंडर और क्लाउड नेवी में लॉन्च किया है.
कंपनी ने इसके फीचर में कोई बदलाव नहीं किया है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. इसमें 6.5-inch की Full HD+ Super AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो इनफिनिटी ओ कटआउट और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. फोन ऑक्टाकोर Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 6GB RAM के साथ आता है.
इसमें 128GB का स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 12MP का है. इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, NFC और USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है.