scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S20+ क्विक रिव्यू: बेहतरीन कैमरा और शानदार डिस्प्ले

Samsung Galaxy S20+ Quick Review: इस स्मार्टफोन के लिए प्री बुकिंग भारत में शुरू हो गई है. अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो उससे पहले इस क्विक रिव्यू को जरूर पढ़ें. आपको ये तय करने में आसानी होगी कि आप इसकी प्री बुकिंग कराएं या नहीं. 

Advertisement
X
Samsung Galaxy S20+
Samsung Galaxy S20+

Advertisement

सैमसंग ने भारत में अपना फ्लैगशिप सीरीज का Galaxy S20+ लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन कई मायनों में अहम है. Galaxy S20+ की शुरुआती कीमत 73,999 रुपये है. इसकी बिक्री 6 मार्च से शुरू हो रही है. प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. 

इस स्मार्टफोन को कुछ समय यूज करने के बाद आपको इसका क्विक रिव्यू बता रहे हैं.

img_3017_022520041215.jpg

Galaxy S20+ के डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी की बात करें तो इसमें कुछ क्रांतिकारी नहीं है. ग्लास्टिक बॉडी है और रियर पैनल फिंगरप्रिंट मैग्नेट नहीं है. फोन के फ्रंट और बैक में Gorilla Glass 6 है.  सबसे अच्छी बात ये है कि स्क्रीन बड़ी होने के बावजूद ये फोन हाथ में बड़ा नहीं लगता है.

Galaxy S20+ स्लीक होने के साथ हल्का भी, आम तौर पर इस सेग्मेंट में भारी फोन मिलते हैं. iPhone 11 से ये स्मार्टफोन हल्का है. फोन होल्ड करने में ग्रिप अच्छी आती है और कर्व्ड होने की वजह से यूज करने में भी आसानी होती है. आप इसे एक हाथ से यूज कर सकते हैं.

Advertisement

रियर पैनल के टॉप लेफ्ट में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो उभरा है. बॉटम में स्पीकर ग्रिल के साथ USB Type C पोर्ट दिया गया है. एंटेना लाइन्स विजिबल हैं. इस स्मार्टफोन में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है. दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर कीज और होम बटन हैं और ऊपर की तरफ सिम ट्रे दिया गया है. 

img_3031_022520041312.jpg

Galaxy S20+ की डिस्प्ले शानादार है और अच्छी डिस्प्ले सैमसंग की खासियत रही है. टॉप में कटआउट दिया गया है जिसे आप पंचहोल कह सकते हैं जिसमें फ्रंट कैमरा दिया गया है. डिस्प्ले ब्राइट और कलरफुल है. डार्क मोड में यूज करना एक अलग अनुभव देता है.

Galaxy S20+  डिस्प्ले में क्या है खास ? यहां 6.7 इंच की डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले है. रिज्योलुशन 1440X3200 की है. 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है. HDR10+ और ऑलवेज ऑन भी दिए गए हैं. प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 6 दिया गया है. स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 90.5% की है.

Galaxy S20+ का कैमरा शानदार है. कह सकते हैं इस बार कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ कैमरा पर काफी काम किया है. चाहे जूम हो, नाइट मोड या फिर वन क्लिक. हर तरह के मोड के साथ कैमरा इस सेग्मेंट का बेस्ट है.

पहले कैमरा सेअटप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में टोटल चार रियर कैमरे दिए गए हैं. 12 मेगापिक्सल का वाइड लेंस, 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 0.3 मेगापिक्सल का ToF यानी टाइम ऑफ फ्लाइट कैमरा दिया गया है.

Advertisement

कैमरे की खासियतों की बात करें तो यहां डुअल पिक्सल फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस दिया गया है. 64 मेगापिक्सल के साथ 3X हाईब्रिड ऑप्टिकल जूम, PDAF, OIS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

img_3022_022520041502.jpg

एक वक्त था जब Pixel का नाइट मोड बेस्ट माना जाता था, लेकिन S20+ यूज करने के बाद अब ऐसा नहीं है. Galaxy S20+ का नाइट मोड शानदार है. कुछ सेकंड्स के लिए आपको स्मार्टफोन स्टिल रखना है फिर नाइट मोड के अंदर क्लिक की गई तस्वीरें बेहतरीन दिखती हैं. इनमे पर्याप्त डीटेल्स होती है और लगभग अंधेरे में भी क्लिक की गई तस्वीरों में आपको ऑबजेक्ट साफ दिखता है.

Galaxy S20+ में दिया गया सिंगल टेक फीचर काफी मजेदार है और इसे लोग काफी यूज करेंगे. ये फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड है. सिंगल टेक ऑप्शन पर टैप करना है, सामने कोई शख्स या कोई ऑबजेक्ट है. अलग अलग एक्सप्रेशन्स, टाइम लैप्स वीडियो, बेस्ट शॉट और जीफ एक साथ दिखेंगे. क्लिक करने के बाद ये आपको कोलाज की तरह दिखेंगे जिनमें से आप कोई भी फोटो सेलेक्ट करके रख सकते हैं या सभी सेव रहेंगे.

Galaxy S20+ में 3X हाईब्रिड ऑप्टिकल जूम है जिसकी टेस्टिंग हम फुल रिव्यू में करेंगे. नॉर्मल फोटॉग्रफी काफी शानदार है और फोटोज में काफी डीटेल्स होती हैं. इस स्मार्टफोन से आप 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. स्टेब्लाइजेशन के मामले में हमने टेस्ट किया है रिकॉर्ड किए गए वीडियो काफी स्टेबल होते हैं.

Advertisement

img_3038_022520041531.jpg

Galaxy S20+ के परफॉर्मेंस की टेस्टिंग हमने अब तक पूरी तरह से नहीं की है. लेकिन कुछ समय के यूज पर कहा जा सकता है कि फोन फास्ट और काफी स्मूद है. भले ही ये फ्लैगशिप है, लेकिन आपको इसमें Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर नहीं मिलता है. Galaxy S20+ में कंपनी ने इनहाउस Exynos 990 प्रोसेसर दिया है.

इस स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 128GB का ऑप्शन है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 865 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन के मुकाबले स्लो है, लेकिन डेली यूज में आपको इस बात का एहसास नहीं होगा. हालांकि फुल रिव्यू के बाद ये बता सकेंगे कि इस स्मार्टफोन को किस लेवल तक आप यूज कर सकते हैं.

बॉटम लाइन

Galaxy S20+ के साथ कंपनी ने कैमरा को लेकर कई एक्स्पेरिमेंट किए हैं जो अब तक सफल लग रहे हैं. फोन को पतला और हल्का रखने की कोशिश की गई है और ये इंप्रेसिव है. डिस्प्ले बेजोड़ है. बैटरी, परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर को लेकर पूरा रिव्यू आप हमारी वेबसाइट पर कुछ समय बाद पढ़ेंगे इसे हम अच्छे तरह से यूज कर लेंगे.

Advertisement
Advertisement