इस महीने की शुरुआत में सैमसंग ने अपने Galaxy S20 सीरीज की लॉन्चिंग भारत में की थी. अब कंपनी ने Galaxy S20, Galaxy S20 Plus और Galaxy S20 Ultra के लिए कुछ बेहतरीन ऑफर्स का खुलासा किया है. इन डिवाइसेज पर ग्राहक पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर 5,000 रुपये तक का एडिशनल बोनस प्राप्त कर सकते हैं. सैमसंग Galaxy S20 की कीमत भारत में 66,999 रुपये रखी गई है.
भारत में Samsung Galaxy S20+ की कीमत 73,999 रुपये और Galaxy S20 Ultra की कीमत 92,999 रुपये रखी गई है. Galaxy S20+ और S20 Ultra की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 1,999 रुपये का Galaxy Buds+ फ्री मिलेगा. वहीं, जो ग्राहक Galaxy S20 को खरीदेंगे वो ईयरबड्स को 2,999 रुपये में खरीद पाएंगे. साथ ही ग्राहक सैमसंग केयर प्लस (एक्सिडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन) को भी 3,999 रुपये की जगह महज 1,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Jio-Airtel-Vodafone: ये हैं 2GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्लान्स
सैमसंग केयर प्लस के जरिए फोन के लिए किसी भी तरह के एक्सिडेंटल फिजिकल या लिक्विड डैमेज के लिए कम्पलीट प्रोटेक्शन दिया जाता है. इसमें फ्रंट स्क्रीन शामिल है और ये एक साल के लिए फोन को किसी भी लिक्विड डैमेज से कवर करता है. इसके अलावा कंपनी ने जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसे अलग-अलग टेलीकॉम नेटवर्क्स के साथ भी साझेदारी की है. ऐसे में Galaxy S20 यूजर्स को डिस्काउंट का लाभ मिलेगा.
जियो यूजर्स को जियो के 4,999 रुपये वाले एनुअल प्लान में एडिशनल वन-ईयर अनलिमिटेड सर्विस के साथ डबल डेटा बेनिफिट का लाभ मिलेगा. वहीं, एयरटेल के ग्राहक 298 रुपये और 398 रुपये वाले प्लान के लगातार 10 रिचार्ज पर डबल डेटा बेनिफिट्स का लाभ ले पाएंगे. इसी तरह वोडोफोन-आइडिया के ग्राहक पहले 6 रिचार्ज पर 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 399 रुपये वाले रिचार्ज पर डबल डेटा का फायदा उठा पाएंगे.