scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S22 सीरीज की भारत में कीमत लीक, क्या Galaxy S21 सीरीज से होगा सस्ता?

Samsung Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra की कीमतों का ऐलान जल्द ही भारत में होगा. इस सीरीज की कीमत Galaxy S21 सीरीज के आसपास ही होगी. आइए जानते हैं कितनी हो सकती है इसकी कीमत.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S22 Ultra
Samsung Galaxy S22 Ultra
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Samsung Galaxy S22 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है
  • इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन आते हैं
  • अगले हफ्ते सैमसंग रिलीज करेगा Galaxy S22 सीरीज की कीमत

Samsung Galaxy S22 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इसकी प्रीबुकिंग भी शुरू कर दी है. हालांकि, कीमतों का ऐलान अभी नहीं किया गया है. अगर आप Galaxy S22 सीरीज की कीमत का इंतजार कर रहे हैं, तो कंपनी आपको जल्द ही इसकी जानकारी दे सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy S22 सीरीज की कीमत पिछले सीरीज से थोड़ी ज्यादा होगी. 

Advertisement

Galaxy S22 Ultra Price In India: कितनी होगी कीमत

सूत्रों के हवाले से दी गई IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, रुपये और डॉलर के एक्सचेंज रेट डेप्रिसिएशन के बावजूद Samsung Galaxy S22 सीरीज की कीमत 75 हजार रुपये से 1,10,000 रुपये के बीच हो सकती है. Samsung Galaxy S21 के मुकाबले बेहतर कैमरा, डिस्प्ले और दूसरे फीचर्स के बाद भी इनकी कीमत में ज्यादा अंतर नहीं होगा. 

सैमसंग अपनी फ्लैगशिप सीरीज की कीमतों का ऐलान अगले हफ्ते कर सकती है. बता दें कि पिछले साल कंपनी ने Galaxy S21 Ultra 5G को 1,05,999 रुपये में लॉन्च किया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड Galaxy S22 सीरीज को ज्यादा आकर्षक कीमत पर लॉन्च हुआ है. Samsung Galaxy S22 सीरीज में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, जबकि पिछली Galaxy S21 सीरीज Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ आती है.

Advertisement

Galaxy S22 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स

बता दें कि Galaxy S22 Ultra में आपको 6.8-inch की Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन मिलती है. फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें आपको इन-बिल्ड S-Pen मिलती है. फोन Android 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है. इसमें 12GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलता है. हैंडसेट में 108MP लेंस वाला मेन लेंस क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फ्रंट में 40MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

Samsung Galaxy S22 में 6.1-inch की FHD+ Dynamic AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.  फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. फ्रंट में 10MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. डिवाइस 8GB RAM के साथ आता है. इसमें 3700mAh की बैटरी दी गई है. फोन Android 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है.

Galaxy S22 Plus में FHD+ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. फोन में Galaxy S22 वाला ही कैमरा और रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन Android 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement