Samsung Galaxy S22 कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन है. ये फोन खूब बिक भी रहा है. इस फ्लैगशिप फोन को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था. इसमें पावरफुल Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है.
Samsung Galaxy S22 को अब नए कलर वैरिएंट में पेश किया गया है. अब कस्मटर्स Samsung Galaxy S22 को एक नए कलर वैरिएंट Pink Gold में खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है.
Samsung Galaxy S22 को अब तक तीन कलर वैरिएंट Green, Phantom Black और Phantom White कलर ऑप्शन में पेश किया गया था. अब इसे एक और पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy S22 के नए वैरिएंट की कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन के नए वैरिएंट को लीडिंग रिटेल आउटलेट्स के अलावा Samsung के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत दूसरे कलर ऑप्शन की तरह ही 72,999 रुपये रखी गई है. इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको 76,999 रुपये खर्च करने होंगे.
Samsung Galaxy S22 के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है. इसमें 6.1-इंच की full-HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जो 48–120Hz तक वैरिएबल रिफ्रेश को सपोर्ट करती है. इसमें Gorilla Glass Victus+ का प्रोटेक्शन दिया गया है.
इस फोन में 4nm ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और एक 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर दिया गया है.
फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 10-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Samsung Galaxy S22 में 3,700mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.