Samsung इस साल के अपने बड़े इवेंट के लिए तैयार है. Samsung Galaxy Unpacked 2022 इवेंट आज यानी 9 फरवरी को होने वाला है. इस इवेंट में Samsung Galaxy S22 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा.
इसको लेकर कंपनी टीज कर चुकी है. ये इवेंट मेटावर्स में भी आयोजित किया जाएगा. Samsung Galaxy Unpacked 2022 इवेंट भारतीय समयानुसार 8:30 pm से शुरू होगा. इस इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल के जरिए देखा जा सकता है. इसे आप कंपनी के वेबसाइट से भी देख सकते हैं.
नई Galaxy सीरीज को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन टीजर के जरिए कंपनी ने इसके बारे में काफी हिंट किया है. अगर पुराने पैटर्न को देखा जाए तो नई सीरीज में Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को लॉन्च किया जाएगा.
माना जा रहा है कि Galaxy S22 Ultra में SPen सपोर्ट के लिए एक पोर्ट भी दिया जा सकता है. Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+ लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आ सकते हैं, लेकिन, स्क्रीन साइज और कैमरा क्वालिटी में मॉडिफिकेशन किया जा सकता है.
Galaxy S22 Ultra में सबसे बड़ा डिस्प्ले साइज हो सकता है. Galaxy S22 और Galaxy S22+ के रियर में ट्रिपल कैमरा दिए जा सकते हैं. जिसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके साथ 12-12 मेगापिक्सल के सेंसर्स भी दिए जा सकते हैं.
Samsung Galaxy S22 Ultra के कैमरा में काफी अंतर देखने को मिल सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर दिया जा सकता है.
Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra में 12GB तक का रैम ऑप्शन दिया जा सकता है जबकि Galaxy S22 में 8GB तक का रैम ऑप्शन हो सकता है. ये भी रिपोर्ट है कि सेलेक्टेड मार्केट के लिए Galaxy S22 Ultra में 1TB इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है.
कीमत को लेकर अभी नई जानकारी सामने नहीं आई है. पिछली रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy S22 की कीमत 70,000 रुपये से शुरू हो सकती है. इस इवेंट में Galaxy S22 सीरीज के अलावा Galaxy Tab S8 Ultra भी लॉन्च किया जाएगा.