scorecardresearch
 

Samsung के पावरफुल फोन Galaxy S22 Ultra का कमाल, बनाया Guinness World Record

Samsung Galaxy S22 Ultra: सैमसंग के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन ने Guinness World Record अपने नाम कर लिया है. Galaxy S22 Ultra को एक साथ कई लोगों ने अनबॉक्स करके यह रिकॉर्ड बनाया है. जानिए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S22 Ultra
Samsung Galaxy S22 Ultra
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैमसंग इंडिया के नाम हुआ Guinness World Record
  • अनबॉक्सिंग करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
  • एक साथ 1820 लोगों ने अनबॉक्स किया फोन

Samsung के लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy S22 Ultra के नाम एक कीर्तिमान रजिस्टर हो गया है. यह कोई आम रिकॉर्ड नहीं है बल्कि Galaxy S22 Ultra के नाम Guinness World Record दर्ज हुआ है. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड Galaxy S22 Ultra की अनबॉक्सिंग का है.

Advertisement

इसकी जानकारी सैमसंग इंडिया ने दी है. सैमसंग की ओर से शेयर की गई डिटेल के मुताबिक, ब्रांड के नाम नया Guinness World Record जुड़ गया है. सैमसंग ने बताया, 'मल्टीपल वेन्यू पर- सबसे ज्यादा लोगों ने एक साथ की अनबॉक्सिंग. 5 मार्च को 1820 लोगों ने एक साथ 17 अलग-अलग शहरों में Samsung Galaxy S22 Ultra की अनबॉक्सिंग की है.'

दरअसल, प्रीबुकिंग करने वाले चुनिंदा कस्टमर्स को सैमसंग का प्रीमियम डिवाइस मार्केट लॉन्च से पहले दिया गया है. इन स्पेशल कस्टमर्स को सैमसंग ने लिमिटेड एडिशन बॉक्स दिया है, जिसमें Galaxy Watch 4 और Galaxy Buds 2 के साथ Galaxy S22 Ultra है. 

Samsung Galaxy S22 Ultra Price In India 

सैमसंग का यह डिवाइस दो कॉन्फिग्रेशन में भारत में लॉन्च हुआ है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है, जबकि इसका 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,18,999 रुपये में आता है. स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Burgundy, Phantom Black और Phantom White में आता है. इस आप फिलहाल इसे प्री-बुक कर सकते हैं. 

Advertisement

Galaxy S22 Ultra Specifications

सैमसंग का फ्लैगशिप डिवाइस Android 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है. इसमें 6.8-inch की QHD+ Dynamic AMOLED 2X  स्क्रीन दी गई है, जो 1 से 120Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन में 240Hz का टच सैंपलिंग रेट गेम मोड में मिलता है. यह हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 12GB RAM मिलता है.

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 108MP का है. इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP के दो टेलीफोटो लेंस मिलते हैं. फ्रंट में कंपनी ने 40MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट में 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है.

इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी के लिए मिल जाता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, 45W की वायर्ड चार्जिंग के साथ आती है. फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें S-Pen Stylus का सपोर्ट मिलता है.

Advertisement
Advertisement