scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S22 Ultra, S22 Plus और S22 की प्रीबुकिंग शुरू, इतने रुपये में करें रिजर्व, मिल रहा फ्री गिफ्ट

Samsung ने अपनी सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S22 लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जिन्हें आप प्री-रिजर्व कर सकते हैं. भारतीय यूजर्स को प्री-रिजर्वेशन पर 2,699 रुपये का Galaxy SmartTag फ्री मिल रहा है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S22 Ultra
Samsung Galaxy S22 Ultra
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Samsung ने लॉन्च की Galaxy S22 सीरीज
  • तीन फोन- Galaxy S22 Ultra, S22 Plus और S22 हुए लॉन्च
  • भारत में कर सकते हैं प्री-रिजर्व, फ्री मिल रहा Galaxy SmartTag

Samsung Galaxy S22 सीरीज लॉन्च हो गई है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन- Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra लॉन्च किए हैं. इन स्मार्टफोन्स की भारतीय बाजार में कीमतों का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है, लेकिन आप इन्हें प्रीबुक कर सकते हैं. तीनों स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में प्री-रिजर्व किया जा सकता है. सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर प्री-रिजर्व की डिटेल्स लाइव हो गई हैं. 

Advertisement

क्या है प्री-रिजर्व ऑफर?

Galaxy S22 सीरीज के प्री-रिजर्वेशन पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. प्री-रिजर्व करने वाले कंज्यूमर्स को सैमसंग 2,699 रुपये की कीमत का Galaxy SmartTag फ्री दे रहा है. इसके साथ ही कंज्यूमर्स को ऑर्डर कैंसल करने पर 100 परसेंट मनी बैक की गारंटी मिल रही है. यानी अगर आप बाद में प्री-रिजर्वेशन को कैंसल करते हैं तो आपको पूरा पैसा वापस मिल जाएगा. 

ध्यान दें कि Galaxy S22 सीरीज को आप 1,999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं, लेकिन Samsung Galaxy S22 Ultra के लिए आपको प्री-रिजर्व VIP पास की जरूरत होगी. प्री-रिजर्वेशन 21 फरवरी तक चलेगा. यानी 21 फरवरी के बाद ही ये स्मार्टफोन्स सेल पर आएंगे. हालांकि, अभी इनकी भारतीय बाजार में कीमतों का ऐलान नहीं हुआ है. 

कैसे मिलेगा प्री-रिजर्वेशन का फायदा?

बता दें कि 1999 रुपये देकर अगर आप Galaxy S22 Ultra को प्री-रिजर्व करते हैं, तो इसका मतलब है कि आपने Galaxy S22 Ultra की एक यूनिट को अपने लिए रिजर्व कर लिया है. इसके बाद सैमसंग आपको ईमेल के जरिए प्री-रिजर्व VIP पास रिडिम्प्शन यूजेज और कूपन कोड देगा, जिसकी मदद से आप Galaxy S22 Ultra खरीदते वक्त 1999 रुपये माइनस कर सकेंगे. 

Advertisement

अगर यूजर अपना प्री-रिजर्वेशन कैंसल करते हैं या इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो सैमसंग उनके पैसे रिफंड कर देगा. कंपनी ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है. 

कितनी है कीमत?

Samsung Galaxy S22 सीरीज की अमेरिकी बाजार में कीमतें लाइव कर दी गई हैं. Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (लगभग 59,900 रुपये) है. वहीं Samsung Galaxy S22 Plus की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 74,800 रुपये) है, जबकि Galaxy S22 Ultra की शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर (लगभग 89,700 रुपये) है. 

Advertisement
Advertisement