जनवरी खत्म होने वाला है. फरवरी में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. इसमें कई पावरफुल स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं. आने वाले महीने में Samsung Galaxy S23 सीरीज फोन्स के अलावा OnePlus 11 को भी पेश किया जाएगा. यहां पर आपको फरवरी महीने में लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट बता रहे हैं.
Samsung Galaxy S23 सीरीज
Samsung Galaxy S23 सीरीज को 1 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 200-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
OnePlus 11
OnePlus 11 को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है. कंपनी इस फ्लैगशिप फोन को भारत और दूसरे ग्लोबल मार्केट में 7 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
iQoo Neo 7 5G
iQoo Neo 7 5G को 16 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दिया गया है. ऑनलाइन कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन ने इसके लिए माइक्रोसाइट भी तैयार कर लिया है. इससे इसकी उपलब्धता और कई फीचर्स को लेकर जानकारी सामने आ गई है.
Xiaomi 13 सीरीज
Xiaomi 13 सीरीज को भी फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है. इस सीरीज में Xiaomi 13 और Xiaomi 13 प्रो को लॉन्च किया जाएगा. इस हैंडसेट को चीन में लॉन्च भी कर दिया गया है. इसके ग्लोबल वैरिएंट को आने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया जाएगा.
Realme GT Neo 5
Realme GT Neo 5 को भी चीन में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. इस हैंडसेट को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 240watt SuperVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है.
Vivo X90 सीरीज
इस सीरीज में Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज के साथ 120watt फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है. इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है.
Oppo Reno 8T
Oppo Reno 8T को भी अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके बैक पर 108-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.