scorecardresearch
 

सैमसंग ने गैलेक्सी S4 सहित तीन स्मार्टफोन की कीमतें घटाई

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने लोकप्रिय फोन गैलेक्सी s4 की कीमतों में कटौती कर दी है. इतना ही नहीं उनके दो अन्य मॉडलों गैलेक्सी E5 और गैलेक्सी E7 की भी कीमतों में कटौती की गई है. ये दोनों फोन हाल ही में लॉन्च हुए थे.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्सी s4
सैमसंग गैलेक्सी s4

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने लोकप्रिय फोन गैलेक्सी s4 की कीमतों में कटौती कर दी है. इतना ही नहीं उनके दो अन्य मॉडलों गैलेक्सी E5 और गैलेक्सी E7 की भी कीमतों में कटौती की गई है. ये दोनों फोन हाल ही में लॉन्च हुए थे.

Advertisement

गैलेक्सी S4 की कीमतों में कटौती के बाद यह फोन अब महज 17,999 रुपये का हो गया है. अब यह चीन की कंपनियों शियोमी और लेनोवो के स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है. शियोमी का लोकप्रिय फोन Mi4 की कीमत भारत में 19,999 रुपये है, जबकि लेनोवो के वाइब X2 की कीमत 19,999 रुपये है. सैमसंग ने अपने फोन की कीमतों में कटौती करके इन दोनों मॉडलों को जबर्दस्त टक्कर देने की कोशिश की है.

सैमसंग गैलेक्सी S4 एंड्रॉयड फोन है, जिसे अब लॉलीपॉप में अपग्रेड करने की तैयारी है. यह एक्सिनॉस 5 ओक्टा कोर प्रोसेसेर से लैस है. इसमें पॉवर सेवर भी है. इसका रैम 2जीबी का है और इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी है. इसका रियर कैमरा 13एमपी का है और फ्रंट 2एमपी का. इसमें अन्य तमाम फीचर हैं जो सैमसंग के ऊपर वाले मॉडलों में है.

Advertisement
Advertisement