scorecardresearch
 

सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी S5 और गैलेक्सी S5 LTE की कीमतें घटा दीं

कोरियाई मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने दो शानदार स्मार्टफोन की कीमतें गिरा दी हैं. कंपनी ने अपने गैलेक्सी S5 और S5 LTE की कीमतों में कटौती की घोषणा की है.

Advertisement
X
गैलेक्सी S5
गैलेक्सी S5

कोरियाई मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने दो शानदार स्मार्टफोन की कीमतें गिरा दी हैं . कंपनी ने अपने गैलेक्सी S5 और S5 LTE की कीमतों में कटौती की घोषणा की है.

Advertisement

गैलेक्सी S5 सैमसंग इंडिया के ई-स्टोर में 34,900 रुपये में उपलब्ध है. कुछ ही हफ्ते पहले कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर 37,500 रुपये कर दी थी और अब इसमें फिर 2600 रुपये की कटौती हो गई है. यह फोन भारत में अप्रैल में लॉन्च हुआ था.

इसी तरह गैलेक्सी S5 के एलटीई संस्करण की कीमत घटाकर 36,900 रुपये कर दी गई है. पहले इसकी कीमत थी 40,300 रुपये. शुरू में यह फोन 53,500 रुपये में आया था. यानी अब तक इसमें 10,000 रुपये से भी ज्यादा की कटौती हो चुकी है.

सैमसंग गैलेक्सी टैब की कीमतें भी घटीं
सैमसंग ने अपने गैलेक्सी टैब 47.0 की कीमतों में कटौती कर दी है. जून में इसकी कीमत 17,825 रुपये थी, लेकिन अब इसकी कीमत घटाकर 15,700 रुपये कर दी गई है. सैमसंग के गैलेक्सी टैब 48.0 की कीमत 23,960 रुपये से घटाकर 23,500 रुपये कर दी गई है. इसी तरह गैलेक्सी 4 10.1 की कीमत घटाकर 29,900 रुपये कर दी गई है, जबकि इसकी कीमत पहले 30,498 रुपये थी.

Advertisement
Advertisement