कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक नया स्मार्टफोन पेश किया है और यह है गैलेक्सी S5 ब्रॉडबैंड एलटीई-A. इस फोन का डिस्प्ले शानदार है और इसकी स्क्रीन 5.1 इंच की है, जबकि रिजॉल्यूशन 2560x1440 पिक्सल है. इतने ज्यादा पिक्सल के कारण इसमें तस्वीरें शानदार दिखती हैं.
इसके अलावा यह एलटीई एडवांस को सपोर्ट करता है जिससे डाउनलोड की गति 225 एमबीपीएस हो जाती है और बड़ी से बड़ी फाइलें तुरंत डाउनलोड हो जाती हैं. इस समय डाउनलोड की गति दुनिया भर में 75एमबीपीएस ही है.
इसका कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है जिसमें एलईडी फ्लैश है. इसका फ्रंट कैमरा 2.1 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें फिंगर स्कैनर, बायोमैटिक स्क्रीन लॉकिंग फीचर और बिल्ट इन हार्ट मॉनिटर भी है. यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट भी है.
इसका रैम 3जीबी का है और इसकी स्टोरेज क्षमता 32 जीबी है जो 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. इसकी बैटरी काफी दमदार है और वह 2800 एमएएच की है.
इसकी कीमत कोरिया में 919 डॉलर(55340 रुपये) है. यह फिलहाल कोरिया में उतारा जा रहा है.