scorecardresearch
 

डुअल सिम वाला सैमसंग गैलेक्सी S5 चीन में लॉन्च

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया डुअल सिम स्मार्टफोन गैलेक्सी S5 (एसएम-जी 9009डी) चीन में उतार दिया है. यह 2जी जीएसएम सपोर्ट वाला फोन है. इसके साथ ही यह 3जी सीडीएमए को भी सपोर्ट करता है.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्सी s5
सैमसंग गैलेक्सी s5

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया डुअल सिम स्मार्टफोन गैलेक्सी S5 (एसएम-जी 9009डी) चीन में उतार दिया है. यह 2जी जीएसएम सपोर्ट वाला फोन है. इसके साथ ही यह 3जी सीडीएमए को भी सपोर्ट करता है.

Advertisement

इस फोन में वह सभी फीचर हैं जो गैलेक्सी S5 के पिछले मॉडल में हैं. इसका स्क्रीन 5.1 इंच का है और यह पूरी तरह से एचडी है. इसका रिजोल्यूशन 1920x1080 है. इसमें 2.5 GHz क्वाड कोर क्वालकम स्नैपड्रैगन 801 प्रॉसेसर तथा ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें 16 मेगापिकक्सल का कैमरा रियर साइड में है डिसमें ISOCELL सेंसर है.

इसके अलावा इसमें एलईडी फ्लैश भी है. इसके फ्रंट में 2.1 मेगापिक्सल कैमरा है. इसके अलावा 2जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, एक्सपैंडेबल मेमोरी माइक्रो एसडी, इन्फ्रारेड एलईडी, वाई-फाई, ब्लूटुथ वी 4.0 एलई, यूएसबी 3.0, एनएफसी और 2800 एमएएच की बैटरी है.

सैमसंग गैलेक्सी S5 (एसएम-जी 9009 डी) डुअल सिम स्मार्टफोन की कीमत 5299 युयान (लगभग 51,370 रुपये) है. चीन में इसकी एडवांस बुकिंग हो रही है. इसकी बिक्री 11 अप्रैल से होगी. यह सिर्फ चाइना टेलीकॉम के लिए बनाया गया है. भारत में यह कब उपलब्ध होगा, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.

Advertisement
Advertisement