सैमसंग का नया फोन S5 लॉन्च होने के साथ ही हिट होता दिखाई दे रहा है. मोबाइल वेबसाइट जीएसएम एरेना की एक रिपोर्ट पर यकीन करें तो लॉन्च होने के 25 दिन के भीतर ही गैलेक्सी एस-5 के एक करोड़ हैंडसेट बिक गए हैं.
इस तरह यह सैमसंग का अब तक का सबसे तेजी से बिकने वाला डिवाइस बन गया है. एस-5 ने एस-4 का ही रिकॉर्ड दो दिनों के अंतर से तोड़ा है. एस-5 का ऐलान इस साल फरवरी में बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में किया गया था. 9 अप्रैल से इसकी बिक्री शुरू हुई. भारत में इसकी कीमत 51,500 रुपये है.
गैलेक्सी एस-5 के फीचर्स
-5.1 इंच 1920x1080p रेजॉल्यूशन डिस्प्ले
-एंड्रॉयड किटकैट
-2.5 GHz क्वॉड कोर एप्लीकेशन प्रोसेसर, 2 जीबी रैम
-16 MP कैमरा, हाई डेफिनिशन रिकॉर्डिंग, सेलेक्टिव फोकस
-
अल्ट्रा HD वीडियो, 30 फ्रेम प्रति सेकेंड के हिसाब से तस्वीरे ले सकता है
-2 MP फ्रंट कैमरा
-
आईफोन 5एस जैसा फिंगरप्रिंट स्कैनर
-
वॉटर एंड डस्ट रेजिस्टेंट
-
यूएसबी 3.0, ब्लूटूथ 4.0, एनएफसी, वाई-फाई
-16 जीबी और 32 जीबी, दो स्टोरेज विकल्प, 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं स्टोरेज