scorecardresearch
 

सैमसंग गैलेक्सी S5 लॉन्च, 16 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन में होगा 'हार्ट-रेट' सेंसर भी

सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी S5 लॉन्च कर दिया है. इस फोन में हार्ट-रेट सेंसर है और साथ ही इसका कैमरा भी बहुत शानदार है. इस फोन का साइज भी काफी बड़ा है.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्सी S5 और गीयर फिट
सैमसंग गैलेक्सी S5 और गीयर फिट

सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी S5 लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 'हार्ट-रेट' सेंसर है और साथ ही इसका कैमरा भी बहुत शानदार है. इस फोन का साइज भी काफी बड़ा है.

Advertisement

सैमसंग के स्मार्टफोन्स का साइज उनका यूएसपी (अल्ट्रा सेलिंग प्वॉइंट) रहा है. 2010 में 4 इंच (10.2 सेंटीमीटर) स्क्रीन वाला सैमसंग गैलेक्सी S आया था. वहीं iPhone 2012 में इतनी बड़ी स्क्रीन तक पहुंच पाया था.

S5 की स्क्रीन 5.1 इंच (13 सेंटीमीटर) की है. इसके अलावा इस फोन की स्क्रीन एक्सटर्नल कंडीशन के हिसाब से खुद को अडाप्ट कर सकती है. S5 का कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, इसके अलावा S5 के कैमरे का ऑटो फोकस भी काफी तेज है. फोटो क्लिक करते समय आप फोरग्राउंड और बैकग्राउंड को ब्लर भी कर सकते हैं.

स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस वायरलेस शो में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने फोन लॉन्च किया. फोन 11 अप्रैल से मार्केट में आ रहा है. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.

Advertisement

फिटनेस एक्टिविटी के दौरान आप हार्ट-रेट सेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं. सैमसंग ने S5 के साथ फिटनेस बैंड 'गीयर फिट' भी लॉन्च किया. ये भी मार्केट में 11 अप्रैल से उपलब्ध होगी. इन सारी खूबियों के साथ S5 वाटर रेसिस्टेंट भी होगा.

Advertisement
Advertisement