Samsung Galaxy S8 लॉन्च हो चुका है और 21 अप्रैल से इसकी बिक्री शुरू होगी. कंपनी ने इसमें कई खास फीचर्स दिए हैं, जिनमें से एक इसका फेशियल रिकॉग्निशन फीचर है. इस फीचर के तहत यूजर के चेहरे को स्कैन करके यह स्मार्टफोन अनलॉक होगा. लेकिन इसे लॉक सिस्टम को काफी आसानी से भेद दिया गया है.
इसके बाद से सैमसंग के इस सिक्योरिटी फीचर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इंटरनेट पर वीडियो आया है जिसमें Galaxy S8 के सामने फोटो रखकर अनलॉक कर दिया गया. यानी जिस शख्स का चेहरा स्कैन करके फेशियल रिकॉग्निशन लॉक किया गया था, उसकी फोटो सामने रखने से फोन अनलॉक हो गया.
Galaxy Note7 के फ्लॉप होने के बाद जाहिर Galaxy S8 सैमसंग के लिए किसी टेस्ट कम नहीं है. ऐसे में जब Galaxy S8 में ऐसी चूक देखने को मिलेगी तो संभव है यूजर्स को कुछ निराशा तो जरूर होगी.
अगर वीडियो मे सच्चाई है, तो जाहिर है यह सैमसंग के लिए बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि लॉन्चिंग के समय सैमसंग ने इसे सिक्योर और सेफ बताया था.
iDeviceHelp डेमोंस्ट्रेशन वीडियो जारी किया है जिसमें फ्रंट कैमरे के सामने स्मार्टफोन में फोटो रखा. दो से तीन ट्राइ में Galaxy S8 अनलॉक हो गया.
हालांकि सैमसंग यह माना है कि फेशियल रिकॉग्निशन सिक्योरिटी फीचर नहीं है , बल्कि इसे होम स्क्रीन के स्लाइन अनलॉक की तरह दिया गया है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा है, ‘फेशियल रिकॉग्निशन फोन अनलॉक करने का सिंपल तरीका है वैसे ही दैसे स्वाइप टू अनलॉक फीचर होता है’
कंपनी के मुताबिक Galaxy S8 में मजबूत सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट और Iris स्कैनर दिए गए हैं.
भले ही सैमसंग फेशियल रिकॉग्निशन को सिक्योरिटी फीचर नहीं कह रही हो, लेकिन इस वीडियो से यह साफ है कि यह फीचर फ्लॉप हो जाएगा. ऐसा संभव है कि आने वाले समय में नए अपडेट्स के साथ इसे ठीक कर लिया जाए.