scorecardresearch
 

Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus

न्यू यॉर्क में सैमसंग ने Unbox your phone नाम के इस इवेंट में  अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S8 और S8+ लॉन्च किया है. अगर आपने इस इवेंट को नहीं देखा तो इसे पढ़ें.

Advertisement
X
Galaxy S8 Facial Recognition
Galaxy S8 Facial Recognition

Advertisement

सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S8 और Galaxy S8+ लॉन्च कर दिया है. हमने इस इवेंट की बातें हिंदी में आप तक पहुंचाईं. अगर आपने इवेंट नहीं देखा तो यहां आप यह जान सकते हैं कि इस बड़े इवेंट में क्या क्या हुआ.

ये थे LIVE UPDATES:

UPDATE : सैमसंग प्रोडक्ट चीफ डीजे कोह प्रोग्राम को खत्म करने फिर स्टेज पर हैं.

UPDATE: सैमसंग Knox के जरिए डेटा रहेगा सिक्योर

UPDATE: एक डॉक के जरिए Galaxy S8 को मॉनिटर में जोड़कर कंप्यूटर की तरह कर सकते हैं यूज

UPDATE : स्मार्टफोन को कंप्यूटर में किया जाएगा तब्दील, DeX फीचर पेश किया गया...

UPDATE: जल्दी ही दुनिया भर में  लॉन्च किया जाएगा Gear 360 कैमरा.

UPDATE: इवेंट में सबी को Gear 360 टेस्टिंग के लिए दिया जा रहा है ..

UPDATE : Gear 360 किया गया लॉन्च जिससे 360 डिग्री वीडियोज कैप्चर किए जा सकते हैं..

Advertisement

UPDATE: 360 डिग्री वीडियोज के लिए पेश किया गया है खास डिवाइस जिससे शेयर कर सकते हैं फेसबुक पर लाइव वीडियो

UPDATE: Gear VR के साथ मिलेगा मोशन सेंसिंग ब्लूटूथ रिमोट

UPDATE: Galaxy S8 और S8 Plus की बिक्री 21 अप्रैल से शुरू होगी

UPDATE: Galaxy S8 के साथ AKG का इयरबड मिलेगा जिसकी कीमत 99 डॉलर है, हालांकि साथ में लेने पर यह फ्री मिलेगा.

UPDATE: हार्मन ऑडियो के साथ किया गया है पार्टनर्शिप..

UPDATE: Samsung Connect होम राउटर पेश किया गया है...

UPDATE: Bixby थर्ड पार्टी ऐप के साथ भी करेगा काम.. 

UPDATE: Bixby आपके लिए रिमाइंडर के तौर पर भी काम करेगा..

UPDATE: Bixby कई लैंग्वेज समझेगा और आपकी बातों का मतलब भी समझेगा..

UPDATE: Bixby कंपनी का नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वॉयस ऐसिस्टेंट है जो लोगों की बात मानेगा..

UPDATE: पासवर्ड मैनेज करने के लिए इनमें एक खास सैमसंग पास दिया जाएगा..

UPDATE: आईरिस स्कैनर से आप खुद होंगे इन स्मार्टफोन्स के पासवर्ड..

UPDATE: फिंगरप्रिंट स्कैनर को कैमरा के बगल में कर दिया गया है..

UPDATE: वॉटर और डस्ट प्रूफ होंगे ये दोनों स्मार्टफोन्स..

UPDATE: पहली बार किसी स्मार्टफोन में दिया जाएगा डुअल पिक्सल कैमरा सेंसर..

UPDATE: होम बटन को हटा दिया गया है, लेकिन स्क्रीन के नीचे अभी भी मिलेगा..

Advertisement

UPDATE- Galaxy S8 में 5.5 इंच की डिस्प्ले है जबकि S8 Plus में 6.2 इंच की स्क्रीन होगी.

UPDATE- कम बेजल और ज्यादा डिस्प्ले के साथ बेहतरीन रिजोलुशन दिया गया है..

UPDATE- Infinity display दिया जाएगा, जो दूसरों से बेहतर होगा..

UPDATE - Galaxy S8 और S8 Plus पेश किया गया. यानी एक नहीं बल्कि दो स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं

UPDATE - नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में आईरिस, फिंगरप्रिंट और फेशियल रिकॉ्गनिशन मिलेगा..

UPDATE - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Bixby के लिए हो जाएं तैयार

UPDATE - मिलेगा फेशियल रिकॉ्ग्निशन की बात की जा रही है..

UPDATE - मोबाइल चीफ डीजे कोह पेश कम लाइट में भी बेहतर कैमरा लाने की बात कर रहे हैं.

UPDATE - क्वालिटी और सेफ्टी की बात की जा रही है..

UPDATE - स्टेज पर कंपनी के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं.

UPDATE - स्टेज सज चुका है और वीडियो के जरिए हाइलाईट्स दिखाए जा रहे हैं.

Update - स्वागत है आपका आज तक गैजेट में. सैमसंग का लॉन्च इवेंट शुरू हो चुका है.. 


इस इवेंट के लाइव अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहें. हम न सिर्फ इस स्मार्टफोन की खासियतों के बारे में बताएंगे, बल्कि इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताएंगे. ये भी बताएंगे कि कैसे इस स्मार्टफोन के सहार कंपनी iPhone 8 को टक्कर देने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

इस बार का इवेंट कई मामलों में खास है और कहा जा सकता है यह कंपनी का सबसे बड़ा टेस्ट है. क्योंकि Galaxy Note 7 के बुरी तरह पिटने के बाद अब कंपनी इस स्मार्टफोन से लोगों का विश्वास जीतान चाहेगी.

इस बार सैमसंग इस स्मार्टफोन में बेहतरीन बैटरी देगी, ताकि कम से कम यह फटे नहीं. इतना तो कंपनी ने सुनिश्चित किया ही होगा.

इवेंट रात 8.30 बजे से शुरू होगा और हम आपको आज तक की वेबसाइट पर लाइव ब्लॉग के जरिए पल पल का अपडेट देंगे. सभी जानकारियां आसान शब्दों में होंगी जिसे आप आराम समझ लेंगे.

लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की तस्वीरों से लेकर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी लीक हो गए हैं. और ऐसा लगता है कि लॉन्च के बाद ये लीक खबरें में तब्दील हो जाएंगी.

अब जल्दी से बता दें कि आप Galaxy S8 से क्या उम्मीद कर सकते हैं.

होम बटन का खात्मा: स्मार्टफोन में होम बटन नहीं होगा और फिंगरप्रिंट स्कैनर जो पहले होम बटन में होता था लो अब कैमरे के बगल में मिलेगा.

कम बेजल वाली स्क्रीन: स्क्रीन में बेजल कम होंगे यानी बड़ी स्क्रीन और फालतू के सराउंडिंग से मिलेगा छुटकारा.

Bixby वॉयस ऐसिस्टेंट: वर्चुअल ऐसिस्टेंट पहली बार सैमसंग ला रहा है अपने स्मार्टफोन में. इसके लिए एक खास बटन दिया गया है जो इसे ऐक्टिविटे करेगा.

Advertisement

कैमरा: पहले से बेहतर कैमरा होगा जो iPhone 8 को टक्कर देने की काबलियत रखेगा. पिक्सल पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाएगा, बल्कि इस बार सेंसर दमदार होगा.

DeX फीचर: स्मार्टफोन को मॉनिटर से कनेक्ट करके कंप्यूटर के तौर पर यूज किया जा सकेगा. ठीक वैसे ही जैसे माइक्रोसॉफ्ट के लूमिया में Continumm फीचर में दिया गया था.

कर्व्ड डिस्प्ले: इस बार Galaxy S8 के दोनों वैरिएंट्स में ही डुअल ऐज कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा . और रिजोलुशन पहले से बेहतर होगा.

फेशियल रिकॉग्निशन: यह फीचर भी Galaxy S8 के टॉप फीचर में से एक हो सकता है.

डुअल कैमरा सेटअप: Galaxy S8 की डिस्प्ले 4K हो सकती है और इसमें डुअल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और 8GB रैम होने की भी रिपोर्ट्स हैं. हालांकि ज्यादातर रिपोर्ट्स में इसमें 6GB रैम होने की बात है.

Advertisement
Advertisement