scorecardresearch
 

लीक हुई Samsung Galaxy S8 की तस्वीर, नहीं होगा होम बटन

दरअसल ये तस्वीर उस शख्स ने लीक है जो इंडस्ट्री से सीधे स्मार्टफोन्स की जानकारियां लीक करने के लिए ही जाना जाता है. इनके द्वारा जारी की गईं फोटोज ज्यादातर सही होती हैं. इसलिए इनपर भरोसा किया जा सकता है.

Advertisement
X
Galaxy S8 की कथित लीक्ड तस्वीर
Galaxy S8 की कथित लीक्ड तस्वीर

Advertisement

इसमें कोई दो राय नहीं है कि सैमसंग का Galaxy S7 Edge पिछले साल का बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन था. इसलिए जाहिर है लोगों को अगले फ्लैगशिप Galaxy S8 से ज्यादा उम्मीदे हैं. आज से पहले तक इसके स्पेसिफिकेशन्स और रेंडर्स तो लीक होते रहे हैं, लेकिन आज इसकी कथित तस्वीर लीक हुई है और इसे देखकर आप समझ सकते हैं ये असली है या नकली.

दरअसल ये तस्वीर उस शख्स ने लीक है जो इंडस्ट्री से सीधे स्मार्टफोन्स की जानकारियां लीक करने के लिए ही जाना जाता है. इनके द्वारा जारी की गईं फोटोज ज्यादातर सही होती हैं. इसलिए इनपर भरोसा किया जा सकता है.

आने वाले iPhone 8 को अलग रखें तो Galaxy S8 साल 2017 के गेम चेंजिंग स्मार्टफोन्स में से एक होगा और दुनिया भर के मोबाइल यूजर्स इसका इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

सैमसंग Galaxy S8 को 29 मार्च को लॉन्च करेगी. नई फोटो में आप देख सकते हैं कि इसके फ्रंट में पिछले स्मार्टफोन के मुकाबले कम बेजल दिए गए हैं. हालांकि इस तस्वीर से यह साफ नहीं है कि यह Galaxy S8 है या इसका प्लस वैरिएंट है. क्योंकि इस बार कंपनी अपने दोनो वैरिएंट में डुअल कर्व्ड स्क्रीन देने की तैयारी में है. आपको पता ही होगा कि Galaxy S7 में फ्लैट डिस्प्ले थी, जबकि Galaxy S7 Edge में कर्व्ड डिस्प्ले दी गई थी.

इस तस्वीर से एक और चीज सामने आ रही है और वो ये कि वॉल्यूम रॉकर बटन के नीचे एक और नया बटन दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह नया बटन कंपनी ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड पर्सनल ऐसिस्टेंट Bixbay AI के लिए दिया है. यह वैसा ही होगा जैसा गूगल ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन में गूगल ऐसिस्टेंट दिया है.

इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगो तो पाएंगे कि इसमें होम बटन नहीं दिख रहा है. यानी इस बार आपको इस स्मार्टफोन में फिजिकल होम बटन नहीं मिलेगा.

Advertisement
Advertisement