Samsung ने भारत में एक बार फिर अपने पिछले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S8 और S8+ की कीमत में कटौती की है. अब Galaxy S8 की कीमत भारत में 45,990 रुपये हो गई है वहीं Galaxy S8+ की कीमत 51,900 रुपये कर दी गर्ई है. 2 महीने के भीतर कंपनी ने दूसरी बार कीमतों में कटौती की है. इससे पहले अप्रैल में Galaxy S8 की कीमत 49,990 रुपये और S8+ की कीमत 53,990 रुपये कर दी गई थी.
हालांकि सैमसंग शॉप पर Galaxy S8 बरगंडी रेड वेरिएंट को 37,990 रुपये और Galaxy S8+ को 43,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसी तरह फ्लिपकार्ट पर दोनों स्मार्टफोन्स को 37,990 रुपये और 43,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. लेकिन यहां इसे केवल ऑफर बताया गया है. ऐसे में उम्मीद है कि बिग शॉपिंग डेज के बाद ये कीमतें बदल जाएं.
इस नए मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस (MOP) को मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें MOP वो कीमत होती है जिस कीमत में प्रोडक्ट रिटेलर्स के पास उपलब्ध होता है. ध्यान रहे इस डिवाइस की नई MRP रिटेलर ने पोस्ट नहीं की है. पेटीएम मॉल पर Galaxy S8+ का 128GB वेरिएंट अभी भी 64,900 रुपये में उपलब्ध है, हालांकि यहां 10,000 रुपये का कैशबैक दिया गया है. इससे कीमत 54,900 रुपये हो गई जाती है.New MOP #SamsungS8 64 GB Rs.45990/-#SamsungS8+ 64GB Rs.51990/- pic.twitter.com/ALMq4jenQO
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) May 14, 2018
Samsung ने Galaxy S8 और S8+ को क्रमश: 57,900 रुपये और 64,700 रुपये में लॉन्च किया था.