scorecardresearch
 

सिर्फ 7,990 रु. में खरीद सकते हैं Galaxy S9, जानिए कैसे

Galaxy S9 के 64GB वेरिएंट की कीमत 57,990 रुपये है. इस पर कंपनी 5,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दे रही है. इसके बाद एचडीएफसी कार्ड से खरीदारी करने पर 6,000 रुपये का एडिशनल कैशबैक दिया जा रहा है. जानिए क्या है पूरा ऑफर.

Advertisement
X
Galaxy S9
Galaxy S9

Advertisement

सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर छूट मिल रही है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी कई ऑफर्स दिख रहे हैं. Galaxy S9 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और यह बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन में से एक है. इसपर कुल मिला कर 40,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है. आइए बताते हैं ये ऑफर आप कैसे ले सकते हैं.

Galaxy S9 के 64GB वेरिएंट की कीमत 57,990 रुपये है. इस पर कंपनी 5,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दे रही है. इसके बाद एचडीएफसी कार्ड से खरीदारी करने पर 6,000 रुपये का एडिशनल कैशबैक दिया जा रहा है.

दूसरा ऑफर एक्सचेंज का है, पुराने स्मार्टफोन को एक्स्चेंज करके 33,000 रुपये तक की अधिकतम छूट पा सकते हैं. हालांकि यह आपके पुराने स्मार्टफोन पर डिपेंड करता है कि वो कितना महंगा है और कितना पुराना है.  

Advertisement

अब कुल मिला कर डिस्काउंड को जोड़े तो ये 50,000 रुपये होते हैं. यानी Galaxy S9 सिर्फ 7,990 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर मिल रहा है. इफेक्टिव प्राइस वाला कॉन्सेप्ट जियोफोन के बाद से मेन स्ट्रीम में है, क्योंकि जियो 0 रुपये के इफेक्टिव प्राइस के साथ जियोफोन लाया था, लेकिन इसकी कीमत 1500 रुपये है.

सैमसंग के इस ऑफर की शर्तों की बात करें तो 90 दिनों में आपको कैशबैक दिया जाएगा. यह ऑफर सैमसंग Galaxy S9 के दूसरे वेरिएंट पर भी उपलब्ध है.

Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ के स्पेसिफिकेशन्स और खूबियां

इन दोनों स्मार्टफोन्स में 10nm 64 बीट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकेगा.

Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 8 ओरियो बेस्ड कंपनी के कस्टम स्किन पर चलते हैं और इनमें IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Gigabit LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11ac, USB Type-C, Bluetooth 5.0 और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट मौजूद है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स के फ्रंट में f/1.7 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. वहीं Galaxy S9 के रियर में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ सुपर स्पीड डुअल पिक्सल (f/1.5-f/2.4 अपर्चर) 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है.

Advertisement

इसी तरह Samsung Galaxy S9+ के रियर में डुअल OIS के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है. दोनों कैमरों की अलग-अलग बात करें तो एक कैमरा वाइड एंगल लेंस वाला है, जिसमें सुपर स्पीड डुअल पिक्सल 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस f/1.5-f/2.4 सेंसर मौजूद है. वहीं दूसरा कैमरा टेलीफोटो लेंस वाला है, जिसमें f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेंसर मौजूद है.

Galaxy S9 में 4GB रैम और 3000mAh की बैटरी के साथ 5.8-इंच QHD+ कर्व्ड सुपर AMOLED 18.5:9 डिस्प्ले दिया गया है. वहीं Galaxy S9+ में 6GB रैम और 3500mAh की बैटरी के साथ  6.2-इंच QHD+ कर्व्ड सुपर AMOLED 18.5:9 डिस्प्ले मौजूद है.

Advertisement
Advertisement