scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S9 रिव्यू: 'पावरफुल परफॉर्मेंस वाला खूबसूरत स्मार्टफोन'

Samsung Galaxy S9 -- क्या सैमसंग द्वारा बनाया जाने वाला अब तक का बेस्ट स्मार्टफोन है? क्या यह स्मार्टफोन इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन से  बेहतर है? क्या यह कंपनी के दावों पर खरा उतरता है? ऐसे ही सवालों का जवाब आप इस रिव्यू में पढ़ेंगे.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S9
Samsung Galaxy S9

Advertisement

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S9 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 57,900 रुपये है. हमने स्मार्टफोन को लगभग हर पैमाने पर परखा है.

Galaxy S9 के रिव्यू में आप पढ़ेंगे

स्मार्टफोन डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी में कैसा है? क्या नया है क्या पुराना है?

असल ज़िंदगी में डिस्प्ले कैसा है, कलर्स कैसे हैं, सूरज की रौशनी में क्या रेस्पॉन्स है

हाई एंड प्रोसेसर के बावजूद क्या यह स्मार्टफोन हैंग करता है? कितना फास्ट है और इसकी क्षमता क्या है?

फोटोग्राफी के लिए इसमें क्या नया है? इनडोर आउटडोर फोटोग्राफी कैसी है? फोटो और वीडियो की क्वॉलिटी कैसी है ?

सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में इस क्या है इसमें खास और क्या बिक्सबी असल जिंदगी में इफेक्टिव है?

बैटरी के बारे में भी जानेंगे.

Advertisement

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

Galaxy S9 बेशक एक बेहतरीन बिल्ड क्वॉलिटी और शानदार डिजाइन वाला स्मार्टफोन है. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि डिजाइन में Galaxy S8 के मुकाबले इसमें क्रांतिकारी बदलाव किए गए हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. कई छोटे बदलाव जरूर हैं जो इसे निश्चित तौर पर Galaxy S8 से बेहतर बनाते हैं. इसे होल्ड करना एक अच्छा अनुभव देता है और ग्लास मेटल डिजाइन होने के बावजूद यह जरा भी स्लिपरी नहीं है और हाथ से नहीं फिसलता है. इसकी बॉडी रियर और बैक से कर्व्ड है, इसलिए होल्ड करना और भी आसान है. सिम ट्रे ऊपर की तरफ है और बाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर कीज के साथ बिक्सबी के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है.

कैमरा मॉड्यूल के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर है और बगल में एलईडी फ्लैश दिया गया है. देखने में यह स्मार्टफोन काफी प्रीमियम है और हमने इसके ब्लू वेरिएंट का रिव्यू किया है जो मेरा पर्सनल फेवरेट है.  बॉटम में USB Type C पोर्ट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है और यहीं पर स्पीकर ग्रिल भी है जिसे रीडिजाइन किया गया है.

डिस्प्ले

Galaxy S9 की डिस्प्ले इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है. रिव्यू के बाद मैं इसे iPhone X की डिस्प्ले से भी बेहतर समझता हूं. हालांकि दोनों ही स्मार्टफोन में OLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन सैमसंग का यह स्मार्टफोन इस मामले में एक कदम आगे है. डिस्प्ले ब्राइट है और कलर्स काफी बेहतरीन हैं. सुपर AMOLED पैनल की वजह से न सिर्फ कलर बेहतर होते हैं,  बल्कि व्यूइंग एंगल भी जबरदस्त है. इसके अलावा डीप ब्लैक कंपनी की खासियत है. सूरज की रौशनी में इसे देखना आसान है जो अक्सर महंगे स्मार्टफोन में भी नहीं होता. 

Advertisement

ऑलवेज ऑन डिस्प्ले यूज करना शानदार अनुभव रहा. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को आप कस्टमाइज करके अपने मन मुताबिक तस्वीरें सेट कर सकते हैं. इसमें टाइम, बैटरी और नोटिफिकेशन जैसी जरूरी जानकारियां मिलती हैं. हालांकि बैटरी बचानी है, तो इसे ऑफ करना होगा.

कर्व्ड डिस्प्ले भी इस सीरीज की खासियतों में से एक है और इसमें भी यह शानदार है. डिस्प्ले साइज 5.8 इंच है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 का है. रिजोलुशन की बात करें तो यह क्वॉड एचडी प्लस यानी 2960X1440 है.

इस स्मार्टफोन में आपको HDR10 का सपोर्ट मिलता है. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस अमेजॉन  प्राइम या नेटफ्लिक्स से आप इस पर एचडीआर वाले कॉन्टेंट देख सकते हैं. टेस्टिंग के दौरान नेटफ्लिक्स के कुछ कॉन्टेंट देखें हैं और इसकी वजह से बेहतर कॉन्ट्रास्ट मिलता है. डार्क सीन में एचडीआर के लिए दिया जाने वाला यह सपोर्ट कमाल का परफॉर्म करता है.  

कुल मिला कर डिस्प्ले डिपार्टमेंट में इस स्मार्टफोन का कोई तोड़ नहीं है.

परफॉर्मेंस

अब बात करते हैं इस स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की. इस स्मार्टफोन में हाई एंड टॉप हार्डवेयर लगाए गए हैं.  Galaxy S9 के दो वेरिएंट हैं – 4GB रैम और 6GB रैम वाले. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जो क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर है. हालांकि यह सिर्फ अमेरिकी बाजार के लिए है. दूसरे देशों के लिएGalaxy S9 में Exynos 9810 प्रोसेसर लगाया गया है जो Snapdragon 845 के बराबर ही माना जाता है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 400GB तक की मेमोरी लगाई जा सकती है.

Advertisement

टेस्टिंग के दौरान हमने इसमें लैग नहीं पाया है. कई हेवी टास्क एक साथ परफॉर्म करने में भी इसमें कोई दिक्कत नहीं आई है. गेमिंग के लिए यह शानदार है आप हेवी गेमिंग कर सकते हैं. कर्व्ड एज कई बार गेमिंग के लिए फायदेमंद है तो कई बार इससे आपको कुछ दिक्कतें भी आ सकती हैं. मल्टी टास्किंग करना काफी आसान है  और एप लोडिंग टाइम न के बराबर है यानी आपको पता नहीं चलता. एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना काफी आसान है और कॉन्टेंट आसानी से लोड होते हैं. कई बैकग्राउंड ऐप के बावजूद गेमिंग करने में हमें कोई दिक्कत नहीं हुई है. हालांकि लगातार सर्फिंग और गेमिंग करने के दौरान यह स्मार्टफोन थोड़ा गर्म होता है.

कैमरा

इस स्मार्टफोन एक रियर कैमरा दिया गया है. DSLR से इंस्पायर हो कर कंपनी ने इसमें डुअल अपर्चर लेंस दिया है जो किसी भी स्मार्टफोन को खास बना सकता है. फोटो को बेहतर बनाने के लिए यह इमेज की नॉइज को कम करता है और इसे दूसरे से बेहतर बनाता है.  12 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है. अपर्चर की बात करें तो इससे आप या तो f/2.4 या f/ 1.5 के साथ फोटोग्राफी कर सकते हैं.

Galaxy S9 से क्लिक की गई तस्वीरें देखने में शानदार लगती हैं और कलर्स आंखों को नहीं चुभते. डुअल अपर्चर का फायदा ये मिलता है कि ज्यादा रौशनी वाले ऑब्जेक्ट को क्लिक करने पर पर f/2.4 यूज होता है,  जबकि कम रौशनी में तस्वीर क्लिक करने पर कैमरा खुद से f/1.5 अपर्चर को एनेबल करता है जिससे कम रौशनी में भी शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है. यानी रौशनी कम हो या ज्यादा इनडोर या आउटडोर. इस कैमरे से क्लिक की गई तस्वीरें काफी शानदार लगती हैं.  

Advertisement

इससे क्लिक की गई तस्वीरें देख कर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं. कैमरे का सुपर स्लो मोशन फीचर कमाल का है. कैमरे से आप 960 फ्रेम प्रति सेकंड्स की दर से एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और रिकॉर्डिंग के बाद इसे देखना एक अलग अनुभव है. सुपर स्लो मोशन वीडियो की क्लैरिटी भी शानदार है.

कम रौशनी में भी Galaxy S9 से अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं आउटडोर फोटोग्राफी की तस्वीरें आप खुद देख सकते हैं.

AR Emoji

iPhone X के साथ ऐपल ने एनिमोजी फीचर दिया था. इसके जवाब में सैमसंग ने ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड AR Emoji दिया गया है. इसमें दरअसल आपकी तस्वीर क्लिक करके आपका अवतार बनाया जाता है. इसके बाद आपके फेशियल जेस्चर को रीड करके आपकी नकल करता है. हालांकि हमने इसे रिव्यू के दौरान कंपनी के दावों पर इसे खरा नहीं पाया. जेस्चर ठीक है और आपके हाव भाव की नकल भी करता है, लेकिन अवतार देखने में आप जैसा नहीं लगता है और कंपनी इसे और भी बेहतर कर सकती थी.

बिक्सबी और बिक्सबी विजन

सैमसंग का अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सॉफ्टवेयर जिसे कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले काफी इंप्रूव किया है. डेडिकेटेड बटन या दूसरी स्क्रीन स्लाइड करके बिक्सबी यूज कर सकते हैं और यह आपके यूज के हिसाब से कस्टमाइज होता है और समय के साथ या बेहतर होता जाता है. हमें सबसे खास बिक्सबी विजन लगा और यह रोजमर्रा की ज़िंदगी में काम का है. जिसकी फोटो क्लिक कर रहे हैं उसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं और उसके बारे में सर्च कर सकते हैं. हालांकि भारतीय कस्टमर्स के लिहाज से हमने कई बार बिक्सबी सवाल पूछे, लेकिन इसमें हमें निराशा हाथ लगी. कंपनी को इसे और इंप्रूव करने की जरूरत है.

Advertisement

सॉफ्टवेयर

Galaxy S9 में Android 8.0.0 पर आधारिक कंपनी का अपना सॉफ्टवेयर दिया गया है. यह स्मूद है, फास्ट है और कई तरह के कस्टमाइजेशन से लैस है. इसके अलावा सिक्योरिटी ऑप्शन्स भी हैं जिनमें प्राइवेट फाइल्स के लिए सिक्योर डिफॉल्ट फोल्डर दिया गया है. सॉफ्टवेयर में कई ट्वीक्स हैं जो काफी काम के हैं और ये यूजर एक्सपीरिएंस को डबल करते हैं.

फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ इसमें फेशियल रिकॉग्निशन और आईरिस स्कैनर दिया गया है. हालांकि आप इसके फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैनर पर ज्यादा भरोसा कर सकते हैं. क्योंकि फेशियल रिकॉग्निशन में के मामले Galaxy S8 ऐपल के iPhone X से पीछे है और यह उस लेवल को मैच नहीं करता. फेस अनलॉक कई बार काम नहीं करता है, इसलिए हमने आईरिस स्कैनर और फिंगरप्रिंट स्कैनर ही यूज किया है.

Bixby लाइव ट्रांस्लेशन

सैमसंग का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वर्चुअल ऐसिस्टेंट बिक्सबी Galaxy S9 के साथ और भी बेहतर अनुभव देता है. खास कर इसका लाइव ट्रांस्लेशन फीचर. कैमरा ऑन करके किसी भी प्रिटेड टेस्क्ट पर कैमरे को रखें और गूगल ट्रांस्लेशन के जरिए उस पर लिखे शब्दों को ट्रांस्लेट कर दिया जाता है. हालांकि ऐसे और भी थर्ड पार्टी ऐप्स हैं जो ये फीचर देते हैं, लेकिन Galaxy S9 के साथ आपको कैमरे में ही बिल्ट इन फीचर मिलता है.

Advertisement

एक्स्ट्रा

Galaxy S9 को बारिश में यूज कर सकते हैं. इसमें IP68 रेटिंग है यानी यह पूरी तरह से वॉटर रेजिस्टेंट है. इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है. इस स्मार्टफोन में आपोक फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है. फोन के साथ आपको AKG हेडफोन्स मिलते हैं जिसकी ऑडियो क्वॉलिटी बेहतरीन है. बॉक्स में एक क्लियर कवर भी दिया गया है.

बैटरी

बैटरी लाइफ और बेहतर की जा सकती है. इसमें 3,000mAh की बैटरी दी गई है. मिक्स्ड यूज करने पर 12 घंटे तक चला सकता हैं, हालांकि ऑलवेज ऑन डिस्प्ले यूज नहीं करेंगे तो बैटरी लाइफ ज्यादा मिलती है. इसके अलावा इसका पावर सेविंग मोड कमाल का है और काफी इफेक्टिव भी है. डिस्प्ले की ब्राइटनेस मैक्सिमम करके हमने फुल वीडियो लगभग 2 घंटे तक लगातार चलाया और पाया कि इसकी बैटरी में लगभग 22 फीसदी की कमी हुई है.

फैसला

Galaxy S9 इस सेग्मेंट के बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है. अगर आपका बजट इजाजत देता है तो निश्चित तौर पर आपको यह स्मार्टफोन खरीदना चाहिए. यह स्मार्टफोन आपको किसी भी तरह से निराश नहीं करेगा.

आज तक रेटिंग - 4/5

Advertisement
Advertisement