चीन की कंपनी जिओमी के स्मार्टफोन की बढ़ती बिक्री को चुनौती देने अब आ रहे हैं सैमसंग के शानदार स्मार्टफोन. ये जल्दी ही कोरिया और चीन में लॉन्च होंगे और उसके बाद अन्य देशों में.
कोरिया आईटी टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग बढ़िया लेकिन सस्ते स्मार्टफोन की सीरीज पेश करगी. ये फोन हैं गैलेक्सी A3, गैलेक्सी A5 और गैलेक्सी A7. ये फोन खास तौर से शियाओमी के फोन को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.
बताया जाता है कि सैमसंग गैलेक्सी A3 का स्क्रीन 4.5 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन 960x540p है. यह क्वॉड कोर स्नापड्रैगन 410 64 बिट प्रोसेसर से लैस होगा. इसका रैम 1 जीबी होगा जबकि इसके रियर में 8 एमपी कैमरा होगा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा होगा. इसकी कीमत 350 डॉलर (लगभग 21,350 रुपये) से लेकर 400 डॉलर तक होगी. यह चीनी कंपनी जिओमी के फोन Mi4 का मुकाबला करेगी जिसकी कीमत 320 डॉलर (लगभग 19,520 रुपये) होगी.
गैलेक्सी A5 के बारे में बताया गया है कि इसका स्क्रीन 4.8 इंच का होगा और यह हाई डेफिनिशन वाला होगा. यह 64-बिट स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर से लैस होगा. इसका रैम पहले वाला से ज्यादा है और 2जीबी है. इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है जबकि फ्रंट 5 एमपी का. इसकी कीमत 400 डॉलर (लगभग 24,400 रुपये) से लेकर 450 डॉलर तक हो सकती है.
गैलेक्सी A7 5.2 इंच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन होगा. यह 64 बिट एट-कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर ले लैस है. यह फोन आईफोन 6 के उन शौकीनों के लिए होगा जो उसे महंगा होने के कारण नहीं खरीद पाते हैं. इसकी कीमत 450 से 500 डॉलर तक होगी.