scorecardresearch
 

Samsung Galaxy Unpacked 2020: Galaxy S20 सीरीज की हो सकती है लॉन्चिंग

सैमसंग आज कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को  में गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 इवेंट का आयोजन कर रहा है. इस इवेंट में कंपनी के कई प्रोडक्ट्स लॉन्च हो सकते हैं.

Advertisement
X
Credit- Samsung
Credit- Samsung

Advertisement

सैमसंग आज यानी 11 फरवरी को कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को  में Galaxy Unpacked 2020 इवेंट का आयोजन कर रहा है. आज इस इवेंट में साउथ कोरियन कंपनी Galaxy S20 सीरीज के मॉडल्स की लॉन्चिंग करेगी. इस सीरीज के तहत  Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra की लॉन्चिंग की जा सकती है. इस सीरीज के अलावा आज के इवेंट में सैमसंग अपने केक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip को भी लॉन्च कर सकता है. इनके अलावा भी सैमसंग कुछ और प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकता है, जोकि इवेंट के दौरान ही पता चल पाएगा.

Galaxy Unpacked 2020 इवेंट का आयोजन मंगलवार को कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को  में किया जा रहा है. इवेंट की शुरुआत  11 फरवरी को 11am PST (12 फरवरी, 12:30am IST) से होगी. इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए की जाएगी.

Advertisement

Galaxy Unpacked 2020 इवेंट के दौरान पूरी तरह उम्मीद की जा रही है कि Galaxy S20 सीरीज की लॉन्चिंग की जाएगी. इस सीरीज में स्टैंडर्ड सैमसंग Galaxy S20 के साथ-साथ Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra शामिल हो सकते हैं. इन सारे स्मार्टफोन्स में 5G सपोर्ट मिल सकता है. हालांकि चुनिंदा बाजारों के लिए  Galaxy S20 4G वेरिएंट भी उतारे जाने की भी चर्चा है.

ये भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी के साथ Realme C3 लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये

उम्मीद की जा रही है कि Galaxy S20 सीरीज को होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और रियर में मल्टी कैमरा सेटअप दिया जाएगा. Galaxy S10 सीरीज के अपग्रेड मॉडल्स में 108MP प्राइमरी सेंसर और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. Galaxy S20 Ultra में खास तौर पर 16GB तक रैम और 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है.

Galaxy 20 सीरीज के अलावा आज के इवेंट में Galaxy Z Flip को भी लॉन्च किए जाने की पूरी उम्मीद है. चर्चा है कि इस फोल्डेबल फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया जाएगा. साथ ही ये 6.7-इंच प्राइमरी डिस्प्ले और सेकेंडरी कवर डिस्प्ले के साथ आएगा.

Advertisement
Advertisement