scorecardresearch
 

फोल्डेबल डिस्प्ले वाला Samsung Galaxy X अगले साल हो सकता है लॉन्च

Apple के iPhone X लॉन्च होने के बाद अब ऐसी अफवाहें हैं कि सैमसंग भी 'Samsung X' लाने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत फोल्डेबल स्क्रीन बताई जा रही है.

Advertisement
X
सैमसंग
सैमसंग

Advertisement

Apple के iPhone X लॉन्च होने के बाद अब ऐसी अफवाहें हैं कि सैमसंग भी 'Samsung X' लाने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत फोल्डेबल स्क्रीन बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट में इस साल की शुरुआत में देखा गया था और अब इसे फिर से एक बार साउथ कोरिया के NRA सर्टिफिकेशन में देखा गया है.

बताया जा रहा है कि Samsung Galaxy X SM-G888N0 मॉडल नंबर के साथ आएगा और आंतरिक तौर पर इसे 'प्रोजेक्ट वैली' कहा जा रहा है. हालांकि अभी इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि कब आखिर कंपनी इसे लॉन्च करेगी. लेकिन इस डिवाइस के होने की पुष्टि फिलहाल की जा सकती है.

जो अफवाहें हैं कि उनकी मानें तो इस स्मार्टफोन को 2018 में किसी भी समय लॉन्च किया जा सकता है. इससे पहले असोसिएटेड प्रेस ने सैंमसंग के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से ये जानकारी दी थी कि 2018 में सैमसंग एक फोल्डेबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. ये भी बताया गया था कि इस स्मार्टफोन को गैलेक्सी नोट ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

हालांकि एक महत्वपूर्ण बात सैमसंग के अधिकारी ने कहा वो ये कि, फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को बनाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में अगर बनना मुमकिन न हुआ तो इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को टाला जा सकता है. अधिकारी का मानना है कि फिलहाल लक्ष्य अगले साल तक का है.  

Advertisement
Advertisement