scorecardresearch
 

सैमसंग ने उतारे दो बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने दो बजट स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं. ये हैं गैलेक्सी यंग 2(एसएम-जी130एच) और गैलेक्सी स्टार 2 ( एसएम-जी130ई). दोनों ही हैंडसेट के स्क्रीन 3.5 इंच के हैं और ये 1 Ghz सिंगल कोर प्रोसेसर से लैस हैं. ये ऐंड्रॉयड किट कैट से चलते हैं और डुअल सिम फोन हैं.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्सी स्टार-2
सैमसंग गैलेक्सी स्टार-2

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने दो बजट स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं. ये हैं गैलेक्सी यंग 2(एसएम-जी130एच) और गैलेक्सी स्टार 2 ( एसएम-जी130ई). दोनों ही हैंडसेट के स्क्रीन 3.5 इंच के हैं और ये 1 Ghz सिंगल कोर प्रोसेसर से लैस हैं. ये ऐंड्रॉयड किट कैट से चलते हैं और डुअल सिम फोन हैं.

Advertisement

इनका रैम 512 एमबी का है और इनमें 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इनकी बैटरी 1300 mAH की है. इनमें फॉक्स लेदर कवर भी है. इनमें 8 गेमलॉफ्ट गेम्स फ्री हैं.


                                                           गैलेक्सी यंग-2

गैलेक्सी यंग-2 का रियर कैमरा 3 मेगापिक्सल का है. इसमें 3.5 ऑडियो जैक और एफएम रेडियो है. इसका वजन 108 ग्राम है. इसकी मोटाई 11.8 मिमी है. इसमें वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस वगैरह है. यह डुअल सिम फोन है.

गैलेक्सी स्टार 2 का भी स्क्रीन 3.5 इंच का है और यह 1 Ghz से सिंगल कोर प्रोसेसर से लैस है. लेकिन इसका रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें वे सभी फीचर हैं जो यंग 2 में हैं. इसका वज़न थोड़ा कम यानी 107.6 ग्राम है. ये दोनों फोन सफेद और चारकोल ब्लैक रंगों में उपलब्ध हैं. दोनों फोन की कीमत का ऐलान बिक्री शुरू होने से ठीक पहले किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement