कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S5 का मिनी वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसमें वे सभी फीचर हैं जो गैलेक्सी S5 में थे, यहां तक कि इसमें फिंगर स्कैनर भी है.
4.5 इंच स्क्रीन वाला यह हैंडसेट 1.4 Ghz कवॉड कोर प्रोसेसर से लैस है और ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है. इसका डुअल सिम संस्करण भी है. इसके अलावा इसमें 4जी का विकल्प भी है. इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा रियर में है जिसमें एलईडी फ्लैश है.
इसमें 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था है. इसका फ्रंट कैमरा 2.1 मेगापिक्सल का है. यह डस्ट और वाटर प्रूफ भी है. इसकी मोटाई 9.1 मिमी है और इसका वज़न 120 ग्राम है. इसकी बैटरी 2100 एमएएच की है. इसमें 1.5 जीबी रैम है और 16जीबी स्टोरेज. इसमें 64 जीबी एक्स्ट्रा माइक्रो एसडी स्लॉट है.
गैलेक्सी S5 मिनी में स्मार्ट टीवी रिमोट के लिए इन्फ्रारेड एलईडी भी है. इसके अलावा हार्ट रेट सेंसर भी है जो आपके दिल की धड़कनों की खबर दे सकता है. इसमें 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी जैसी तमाम खूबियां मौजूद हैं.
यह चारकोल ब्लैक, शिमरी व्हाइट, इलेक्ट्रिक ब्लू और कॉपर गोल्ड जैसे रंगों में उपलब्ध है. यह इस महीने रूस में पहले बिकेगा और उसके बाद ही भारत में मिलेगा. कंपनी ने अभी इसकी कीमतों की घोषणा नहीं की है.