कोरियाई कंपनी सैमंसग ने एक ऐसी घड़ी पेश की है जिसमें तमाम खूबियों के अलावा सिम भी है. यानी इस घड़ी से आप फोन भी कर सकते हैं और स्मार्टफोन का काम भी ले सकते हैं.
सैमसंग ने अपने इस नए उपकरण का नाम रखा है सैमसंग गियर S और भारत में इसका दाम रखा है 27,900 रुपये, लेकिन यह कम दाम में भी मिल सकती है. इस घड़ी में एक नैनो सिम लगा हुआ होगा और इससे आप कॉल या एसएमएस कर सकते हैं.
इसे कलाई में पहना जाता है और इसका स्क्रीन सुपर एमोलेड है जिसका रिजॉल्यूशन 480x360 पिक्सल है. यह टाइजन ओएस से चलता है और इसका रैम 512 एमबी है. इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज है. यह 2जी, 3जी को सपोर्ट करता है. इसमें ब्लूटुथ भी है. इसके साथ ही इसमें जीपीएस भी है.
इसमें कई तरह के सेंसर हैं. मसलन, एक्सीलरोमीटर, लाइट मीटर, मैग्नेटिक, जाइरो, हार्ट रेट मॉनिटर, बैरौमीटर और यूवी प्रोटेक्शन. इस स्मार्टफोन से आप अपनी फिटनेस भी चेक कर सकते हैं. इसकी बैटरी 300 एमएएच की है.