scorecardresearch
 

Samsung के स्मार्टफोन्स पर छूट, Happy Hour सेल दूसरा एडिशन

Reliance Jio ने भी ऑफर दिया है  90GB एडिशनल 4G डेटा भी दिया जा रहा है. यह ऑफर्स जियो के हैं और 309 रुपये के रिचार्ज पर 10GB एक्स्ट्रा 4G डेटा मिलेगा. इसके अलावा 509 रुपये के रिचार्ज पर 15GB 4G डेटा

Advertisement
X
On7 Pro
On7 Pro

Advertisement

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी कंपनी सैमसंग ने Happy Hour Sale सेकंड एडिशन का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक पहली बार सेकंड एडिशन का रिस्पॉन्स बेहतरीन रहा है इसलिए इसे दूसरी बार शुरू किया जाएगा.

यह सेल सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन इंडिया पर लगेगी. सेल की शुरुआत 19 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और यह 2 बजे तक चलेगी. इस दौरान कस्टमर्स Samsung On सीरीज के स्मार्टफोन्स पर छूट ले सकेंगे.

Galaxy On5 Pro को 6,990 रुपये में खरीद सकेंगे, जबकि Galaxy On7 Pro आपको इस सेल के दौरान 7,490 रुपये में ही मिल जाएगा.

Reliance Jio ने भी ऑफर दिया है  90GB एडिशनल 4G डेटा भी दिया जा रहा है . यह ऑफर्स जियो के हैं और 309 रुपये के रिचार्ज पर 10GB एक्स्ट्रा 4G डेटा मिलेगा. इसके अलावा 509 रुपये के रिचार्ज पर 15GB 4G डेटा

Advertisement

सौमसंग ने दो नए स्मार्टफोन्स Galaxy A8(2018) और A8+ (2018) लॉन्च किए हैं. इन दोनों स्मार्टफोन्स की खासियत ये है कि इनमें डुअल कैमरा दिया गया है और इनकी डिस्प्ले बेजल लेस है. इसके अलावा कैमरे में लाइव फोकस और इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है.  

दिलचस्प यह है कि सैमसंग ने पहली बार सेल्फी के लिए दो फ्रंट कैमरों का इस्तेमाल किया है. कंपनी के मुताबिक इन स्मार्टफोन्स में फ्लैगशिप स्मार्टफोन के फीचर्स जिए गए हैं जैसे डुअल कैमरा और लाइव फोकस. फिलहाल इसे भारत में नहीं लॉन्च किया गया है और कंपनी ने अभी साफ भी नहीं किया है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा.  

Advertisement
Advertisement