scorecardresearch
 

Samsung ने लॉन्च किया दिव्यांगों के लिए ऐप, ऐसे करेगा मदद

जो देख सुन नहीं सकते उनके लिए सैमसंग ने भारत में Good Vibes ऐप लॉन्च किया है. ये फिलहाल सैमसंग ऐप स्टोर में है और जल्द ही इसे गूगल प्ले स्टोर में दिया जाएगा. यूज करते हुए टेक्स्ट और वॉयस मैसेज को वाइब्रशन में बदलता है जिससे दिव्यांगों को मदद मिलेगी.

Advertisement
X
Samsung Good Vibes App
Samsung Good Vibes App

Advertisement

सैमसंग इंडिया ने एक Good Vibes ऐप लॉन्च किया है जो उन लोगों की मदद करेगा जो देख और सुन नहीं सकते (दिव्यांग) हैं. ये एक तरह का Two Way कम्यूनिकेशन टूल है जिसे यूज करके दिव्यांग मैसेज सेंड कर सकते हैं और अपने देख रेख करने वाले के जरिए रिसीव किए हुए मैसेज को समझ भी सकते हैं. इस ऐप में दो अलग अलग यूजर इंटरफेस दिए गए हैं.

पहला इंटरफेस Invisible UI है जो वाइब्रेशन्स, टैप्स और जेस्चर का यूज करता है, जबकि दूसरा Visible UI है जो एक स्टैंडर्ड चैट इंटरफेस है. दूसरे इंटरफेस उन लोगों के लिए है जो दिव्यांगों की देखरेख करते हैं.  जो सुन नहीं सकते हैं (deaf) मैसेज भेजने के लिए डॉट्स और डैशेज यूज कर सकते हैं. स्टैंडर्ड इंटरफेस के तहत यूजर्स किसी दिव्यांग को वॉयस मैसेज या टाइप किए गए मैसेडज सेंड कर सकते हैं.

Advertisement

दिव्यांग (deafblind) को भेजे गए वॉयस मैसेज या टेक्स्ट मैसेज मोर्स कोड में वाइब्रेशन के तौर पर मिलेंगे ताकि वो इसे इंटरप्रेट कर सकें यानी समझ सकें. 

वो  ये ऐप दरअसल वाइब्रेशन को टेक्स्ट या टेक्स्ट को वाइब्रेशन में तब्दील करने के लिए मोर्स कोड का यूज करता है. Good Vibes ऐप को Samsung Galaxy Store से डाउनलोड किया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक इसे जल्द ही Google Play Store पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

सैमसंग ने Relúmĭno को अपने C Lab प्रोग्राम के तहत ग्लोबली तैयार किया है. यह एक विजुअल एड ऐप्लिकेशन है और इसे उनके लिए तैयार किया गया है जिनकी आंखों की रौशनी कम है. Relúmĭno के जरिए इमेज को साफ  देखा जा सकता है. इमेज को मैग्निफाइ और मिनिमाइज करके इसे सेट किया जाता है. इमेज के आइटलाइन को हाईलाईट करके, कलर कॉन्ट्रास्ट एडजस्ट करके और रिवर्सिंग कलर को यूज करते हुए इसे देखने लायक बनाया जाता है.

Advertisement
Advertisement