कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने भारत के स्मार्टफोन बाजार के एक तिहाई हिस्से पर कब्जा जमा लिया है. देसी कंपनी माइक्रोमैक्स उसके पीछे है जबकि नोकिया तीसरे नंबर पर है. रिसर्च फर्म जीएफके ने ये आंकड़े दिए हैं.
जुलाई, अगस्त और सितंबर के भारत के आंकड़ों से पता चलता है कि सैमसंग ने इस अवधि में स्मार्टफोन बाजार के लगभग 33 फीसदी हिस्से पर कब्जा जमा लिया है. भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स 18 फीसदी हिस्सा लेकर दूसरे और नोकिया 12 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर है.
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार सभी तरह के मोबाइल फोन के बाजार में भी सैमसंग सबसे ऊपर है. उसके पास बाजार का लगभग 25 फीसदी हिस्सा है जबकि नोकिया 21 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर माइक्रोमैक्स है लेकिन उसके पास महज 13.5 फीसदी हिस्सा है.
देश में स्मार्टफोन की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और लोग 5 से 10 हजार रुपये मूल्य के स्मार्टफोन की मांग ज्यादा कर रहे हैं.