scorecardresearch
 

Samsung J3 जल्द होगा लॉन्च, कंपनी की वेबसाइट पर दर्ज हुई डिटेल

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग जल्द ही J सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नए स्मार्टफोन J3 की डिटेल और स्पैसिफिकेशन अपलोड की गई है. हालांकि अभी इसके लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

Advertisement
X
Smasung J3
Smasung J3

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग जल्द ही J सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नए स्मार्टफोन J3 की डिटेल और स्पैसिफिकेशन अपलोड की गई है. हालांकि अभी इसके लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

वेबसाइट पर दर्ज डिटेल के मुताबिक, J3 में 5 इंच के एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1.5GB रैम दिया गया है. साथ ही इसें 8GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. इस फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस होगा, पर यह भी दूसरे सैमसंग की तरह कंपनी के कस्टम UI टचविज पर चलेगा.

फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑटोफोकस और LED के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2,600 mAH की होगी और यह 3G, Wi-Fi, GPS और माइक्रो यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस होगा.

देखने में यह फोन कंपनी के दूसरे J सीरीज के फोन J5 और J7 की तरह ही लगेगा जिसे कपंनी ने हाल ही में लॉन्च किया है.

Advertisement
Advertisement