साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने भारत में Galaxy J5 और J7 का 2016 एडिशन लॉन्च किया है. दोनों को हाल ही में चीन के बाद साउथ कोरिया में लॉन्च किया गया था. Galaxy J5 (2016) की कीमत 13,990 रुपये है जबकि Galaxy J7 (2016) 15,590 रुपये में मिलेगा.
इन दोनों स्मार्टफोन में एस बाइक मोड दिया गया है जिसके जरिए बाइकर्स एनफसी स्टीकर को फ्यूल टैंक पर लगा कर इसे यूज कर सकते हैं. इसके अलावा इनमें दूसरे सैमसंग डिवाइस की तरह अल्ट्रा डेटा और पावर सेविंग मोड भी दिया गया है. बाजार में यह तीन कलर ऑप्शन- व्हाइट, ब्लैक और गोल्ड में उपलब्ध होंगे.
Galaxy J7 (2016)
5 इंच के इस स्मार्टफोन में फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1.6GHz octa-core Exynos 7870 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,300mAh की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, एनएफसी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह तीन कलर ऑप्शन- गोल्ड, व्हाइट और पिंक में उपलब्ध होगा.
Galaxy J5 (2016)
इसमें 5.2 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ 1.2GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 410 प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है. इसकी बैट्री 3,100mAh की होगी और कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स होंगे.
सैमसंग ने हाल ही में भारत में Galaxy J3 (2016) लॉन्च किया है जिसकी कीमत 8,990 रुपये है. इस फोन में एनएफसी से जुड़ा एक खास फीचर दिया गया है.