scorecardresearch
 

सैमसंग ने लॉन्च किया ग्लैक्सी 4G, कीमत 39,990

हैंडसेट बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने ग्लैक्सी सीरिज के तहत 4जी डिवाइस लॉन्च कर दिया है. यह अक्टूबर के पहले सप्ताह में बाजार में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 39,990 रपये है.

Advertisement
X

हैंडसेट बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने ग्लैक्सी सीरिज के तहत 4G डिवाइस लॉन्च कर दिया है. यह अक्टूबर के पहले सप्ताह में बाजार में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 39,990 रपये है.

Advertisement

कंपनी ने कहा कि वो जल्द ही कम कीमत वाला 4G  हैंडसेट पेश करेगी. सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (मोबाइल और आइटी) ए वारसी ने बताया ‘हम जल्द ही और 4G डिवाइस पेश करेंगे जिनकी कीमत 40,000 रपये से कम होगी’. कंपनी के अनुसार 6.7 मिलीमीटर वाला ग्लैक्सी इस सीरिज में सबसे पतला फोन है.

115 ग्राम वजनी इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल कैमरा है. इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, हॉर्ट रेट मॉनिटर जैसी सुविधाएं हैं. सैमसंग ने भारती एयरटेल के साथ इस फोन को बेचने का करार किया है. एयरटेल इस फोन के साथ ग्राहकों को 5 जीबी,4जी डेटा देगा.

Advertisement
Advertisement