हैंडसेट बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने ग्लैक्सी सीरिज के तहत 4G डिवाइस लॉन्च कर दिया है. यह अक्टूबर के पहले सप्ताह में बाजार में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 39,990 रपये है.
कंपनी ने कहा कि वो जल्द ही कम कीमत वाला 4G हैंडसेट पेश करेगी. सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (मोबाइल और आइटी) ए वारसी ने बताया ‘हम जल्द ही और 4G डिवाइस पेश करेंगे जिनकी कीमत 40,000 रपये से कम होगी’. कंपनी के अनुसार 6.7 मिलीमीटर वाला ग्लैक्सी इस सीरिज में सबसे पतला फोन है.
115 ग्राम वजनी इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल कैमरा है. इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, हॉर्ट रेट मॉनिटर जैसी सुविधाएं हैं. सैमसंग ने भारती एयरटेल के साथ इस फोन को बेचने का करार किया है. एयरटेल इस फोन के साथ ग्राहकों को 5 जीबी,4जी डेटा देगा.