साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग ने बजट स्मार्टफोन Galaxy J3 Pro लॉन्च किया है. फिलहाल यह कंपनी की चीन वेबसाइट पर दर्ज किया गया है और इसे सिर्फ चीन में ही बेचा जाएगा. हालांकि इसे जल्द ही दूसरे बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है.
5 इंच की सुपर एमोलेड एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और Adreno 306 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स दिया के साथ 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 बेस्ड टचविज यूआई दिया गया है. इसकी बैट्री 2,650mAh की है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सपोर्ट दिया गया है.
चीन में इसकी कीमत 990 युआन (10,090 रुपये) है और जल्द ही वहां इसकी बिक्री शुरू होगी.